सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे लद्दाख जा रहे हैं। वे वहां ग्राउंड कमांडरों से पूर्वी लद्दाख में भारत और चीनी सैनिकों के बीच लाइन ऑफ कंट्रोल एलएसी पर चल रहे विवाद पर चर्चा करेंगे।


नई दिल्ली (पीटीआई)। सेनाध्यक्ष आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे मंगलवार और बुधवार की दो दिवसीय दौरे पर लद्दाख जा रहे हैं। सेना के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वे वहां ग्राउंड कमांडरों से एलएसी पर चल रहे भारत-चीन सैनिकों के बीच स्टैंडऑफ पर चर्चा करेंगे।मोर्चे पर तैनात सैनिकों से बातचीत करेंगे सेनाध्यक्षपिछले छह सप्ताह से पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर भारत और चीन के सैनिक एकदूसरे के सामने डटे हुए हैं। सूत्रों ने कहा कि सेनाध्यक्ष अग्रिम मोर्चे पर तैनात सैनिकों से बातचीत करेंगे। ध्यान रहे कि पिछले सप्ताह भारत-चीन सैनिकों के बीच पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में हिंसक झड़प हुई जिसमें 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे।

Posted By: Satyendra Kumar Singh