मंगलवार सुबह दिल्‍ली के राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गयी। सीबीआई ने दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री के सचिवालय में प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के दफ्तर पर छापा मारा और उसे सील कर दिया साथ ही कई महत्‍वपूर्ण कागजात जब्‍त कर लिए। इसके बाद इसे राजनीतिक दुर्भावना की कार्यवाही बताते हुए मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कायर कह डाला।

राहुल को बच्चा बताने के बाद केजरीवाल ने अब मोदी को कहा कायर
सीबीआई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के ऑफिस पर रेड डाली है। राजेंद्र कुमार का ऑफिस उस बिल्डिंग में तीसरे माले पर बना है जहां मुख्यमंत्री केजरीवाल का दफ्तर मौजूद है। छापा पड़ने के ठीक बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है। और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराते हुए कायर करार दे दिया। छापे के बाद आम आदमी पार्टी के अलावा अन्य दलों ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। इससे पहले केजरीवाल अभी कल ही अपने ट्वीट में राहुल गांधी को बच्चा बता चुके हैं।

Modi is a coward and a psycopath

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 15, 2015

When Modi cudn't handle me politically, he resorts to this cowardice

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 15, 2015


राजेंद्र कुमार के यहां से काफी चीजों की बरामदगी दिखई सीबीआई
सीबीआई ने एक साथ राजेंद्र कुमार के घर और दफ्तर के अलावा 14 जगहों पर छापामार कार्रवाई की है। सीबीआई ने बताया कि छापे में राजेंद्र कुमार के घर से 3 अचल संपत्तियों के अलावा 2.5 लाख रुपये नगद बरामद हुए हैं। वहीं एक अन्य सह-आरोपी केजे नंदा के यहां से 10 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। छापा पड़ने के ठीक बाद मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए इसे राजनीतिक रंग देने की कोशिश की और इसके लिए सीधे पीएम को जिम्मेदार ठहरा दिया। केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'मेरे ऑफिस पर सीबीआई छापा, जब मोदी मुझे राजनीतिक रूप से संभाल नहीं पाए तो ये हथकंडे अपना रहे हैं।'
सीबीआई डायरेक्टर ने दिया स्पष्टीकरण
केजरीवाल के ट्वीट के ठीक बाद ही सीबीआई डायरेक्टर अनिल सिन्हा ने यह साफ कर दिया कि यह छापा अरविंद केजरीवाल नहीं बल्कि उनके प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के दफ्तर पर मारा गया है। सिन्हा ने यह भी साफ किया कि उनके पास राजेंद्र कुमार के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं। जानकारी के अनुसार सीबीआई ने यह छापा राजेंद्र कुमार के कार्यालय पर मारा है जिन पर शीला दीक्षित सरकार में आईटी स्कैम के शामिल होने के आरोप लगे थे। यह छापा अल सुबह मारा गया जब कार्यालय में ज्यादा लोग नहीं थे। छापे के बाद कार्यालय को सील कर दिया गया है। फिलहाल छापे के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। भले ही सीबीआई ने यह साफ कर दिया है कि यह छापा अरविंद केजरीवाल के दफ्तर पर नहीं पड़ा है लेकिन इसके बावजूद आम आदमी पार्टी के नेता से राजनीतिक रंग देने से नहीं चूक रहे हैं।

CBI lying. My own office raided. Files of CM office are being looked into. Let Modi say which file he wants?

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 15, 20152002 में शीला दीक्षित के भ्रष्टाचार के मामले में 2015 में केजरीवाल पर CBI रेड। वाह मोदी जी।

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 15, 2015


जारी है राजनीती
केजरीवाल सीबीआई प्रमुख के बयान के बाद एक और ट्वीट करते हुए लिखा है कि राजेंद्र कुमार के बहाने मेरे दफ्तर की फाइलें खंगाली जा रही हैं। वहीं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा है, 'सीबीआई छापे से डराकर ईमानदार राजनीति को रोकने की कोशिश कर रहे हैं मोदी। जनता सच के साथ है, सफल नही हो सकेंगे।' वहीं छापे को लेकर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि केजरीवाल के लिए हर बात में पीएम का नाम लेना और उन पर आरोप लगाना फैशन बन गया है। उन्होंने आगे कहा कि सीबीआई केंद्र के अंडर काम नहीं करती। वो दिन गए जब कांग्रेस सीबीआई का दुरुपयोग करती थी। जबकि आप नेता दीपक वाजपेयी ने कहा कि यह एक स्पष्ट धमकी है। यह अघोषित मार्शल लॉ जैसी स्थिति है। हमसे राजनीतिक रूप से सामना नहीं कर पाए तो पीएम ने अब आपातकाल घोषित कर दिया है।

भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सीबीआई किसी ठोस सबूत के आधार पर ही कार्रवाई करती है। केजरीवाल की छापे को लेकर प्रतिक्रिया अजीब है। आप भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने की बात करके सत्ता में आई लेकिन अब भ्रष्टाचार का समर्थन करती दिख रही है। भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कुछ लोगों को मोदी फोबिया हो गया है। पेट में भी दर्द होता है तो कहते हैं पीएमओ से कोई बीमारी आ गई है उसी से हो रहा है।

 

 

 

 

inextlive from India News Desk

Posted By: Molly Seth