Anoushka Shankar daughter of legendary sitarist Ravi Shankar has thrown her weight behind an online campaign demanding an end to crime against women in the wake of the Delhi gangrape.


इंडिया के महान सितारवादक पंडित रविशंकर की बेटी और मां सरस्वती की उपासक सितार वादक अनु्ष्का शंकर ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है. अनुष्का ने कहा कि मैं औरतों के साथ होने वाले क्राइम और सेक्सुअल हरासमेंट को समझ सकती हूं क्योंकि मेरे साथ भी यह सब हो चुका है. मैंने भी बचपन में अपने ऊपर यह हरासमेंट सहा है. किसी ने मुझे जबरदस्ती छूने की कोशिश की थी और यह तब हुआ जब मैं इस दर्द को समझती भी नहीं थीं.अपने खास ने किया था यौन शोषणअनुष्का ने कहा कि दिल्ली गैंगरेप में लड़की के ऊपर क्या गुजरी होगी यह बात मैं अच्छी तरह से समझ सकती हूं. मेरे साथ यह गंदा काम करने वाला वो व्यक्ति था जिसपर मेरे मां-बाप सबसे ज्यादा भरोसा करते थे. अनुष्का शंकर अब इस दर्द और क्राइम के अगेंस्ट आवाज उठा रही हैं. Online campaign का बनेंगी हिस्सा
अनुष्का शंकर वुमेन क्राइम के अगेंस्ट ऑन लाइन अवेयरनेस कैंपेन शुरू करने जा रही है. इस वेबसाइट का नाम है change.org जिसके साथ मिलकर अनुष्का अब लड़कियों और बच्चियों के साथ होने वाले सेक्चुअल हरासमेंट के अगेंस्ट लड़ाई लड़ेंगी. लंदन में रहने वाली सितारवादक अनुष्का ने कहा कि उन्हें आज भी अकेले जाने में, अंधेरे से, किसी आदमी के समय पूछने पर जवाब देने में डर लगता है. अनुष्का को हाल ही में ग्रैमी अवार्ड समारोह में देखा गया था. जहां उन्होंने अपने पिता पंडित रविशंकर का अवार्ड रिसीव किया था.

Posted By: Garima Shukla