रोहित शर्मा 83 और आशीष नेहरा 3 विकेट के उम्दा प्रदर्शन की मदद से भारत ने एशिया कप के प्रारंभिक मैच में बुधवार को बांग्लादेश को 45 रनों से हरा दिया। रोहित शर्मा के अर्द्धशतक से भारत ने 6 विकेट खोकर 166 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश 7 विकेट पर 121 रन ही बना पाया।

युवी द्वारा लपके गए
नेहरा ने बांग्लादेश को शुरुआती झटका दिया जब उन्होंने मोहम्मद मिथुन (1) को बोल्ड किया। अभी घरेलू टीम इस सदमे से उबरी भी नहीं थी कि बुमराह ने सौम्या सरकार (11) को विकेटकीपर धोनी के हाथों झिलवाया। इमरूल कायस 14 रन बनाने के बाद अश्विन की गेंद पर युवी द्वारा लपके गए। शकीब अल हसन से अच्छी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वे मात्र 3 रन बनाने के बाद रन आउट होकर पैवेलियन लौटे। शब्बीर रहमान अच्छा खेल रहे थे, लेकिन विशाल लक्ष्य के दबाव में वे पांड्या की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में धोनी को कैच दे बैठे। उन्होंने 2 चौकों व 2 छक्कों की मदद से 44 रन बनाए।

15 रनों पर नाबाद

नेहरा ने इसके बाद पारी के 17वें अोवर में लगातार दो गेंदों पर महमदुल्लाह (7) और कप्तान मशरफे मुर्तजा (0) को चलता किया। तस्कीन ने उन्हें हैटट्रिक नहीं बनाने दी। रहीम 16 और तस्कीन 15 रनों पर नाबाद रहे। नेहरा ने 23 रनों पर 3 विकेट लिए। बुमराह, पांड्या और अश्विन ने 1-1 विकेट लिए।इसके पूर्व बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत को अल अमीन हुसैन ने पहला झटका दिया जब उन्होंने शिखर धवन (2) को बोल्ड किया। विराट कोहली 12 गेंदों में 8 रन बनाकर मुर्तजा की गेंद पर महमदुल्लाह को आसान कैच दे बैठे। सुरेश रैना (13) महमदुल्लाह की गेंद पर बोल्ड हो गए। रोहित ने 21 के स्कोर पर मिले जीवनदान का लाभ उठाया। उन्होंने युवराज ने पारी को संभाला। इस दौरान रोहित ने 42 गेंदों पर अर्द्धशतक पूरा किया।
61 रनों की भागीदारी
युवराज ने सातवां रन बनाते ही टी-20 क्रिकेट में 1000 रन पूरे किए। वे 15 रन बनाकर शकीब के शिकार हुए। युवी के आउट होने के बाद रोहित और हार्दिक पांड्या ने तेजी से रन जुटाए। इन्होंने पांचवें विकेट के लिए 27 गेंदों में 61 रनों की भागीदारी की। यह साझेदारी तक टूटी जब रोहित की शानदार पारी का अंत सौम्या सरकार ने उम्दा कैच के जरिए किया। वे अल अमीन की गेंद पर मिडविकेट पर सरकार द्वारा लपके गए। उन्होंने 55 गेंदों पर 7 चौकों व 3 छक्कों की मदद से 83 रन बनाए। पांड्या भी 18 गेंदों में 31 रन बनाने के बाद अमीन के शिकार बने। धोनी 8 और जडेजा बिना खाता खोले नाबाद रहे। अल अमीन हुसैन ने 31 रनों पर 3 विकेट लिए। मुर्तजा, शकीब और महमदुल्लाह को 1-1 विकेट मिले।

inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra