यूनान के तट की ओर जा रही एक नौका डूबने से एक बड़ा हादसा हो गया है। यह नौका तुर्की तट के निकट डूबी है। जिससे अब तक तुर्की के तटरक्षक बल ने महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 37 शव बरामद किए हैं। जब कि अभी करीब 20 से अधिक लोग लापता हैं। इसके अलावा 70 से अधिक लोग बचा लिए गए हैं। इस नाव पर अफगानिस्तान सीरिया और म्यामांर के नागिरक बड़ी संख्‍या में सवार थे।


महिलाएं व बच्चे भी शामिलजानकारी के मुताबिक अफगानिस्तान, सीरिया और म्यामांर आदि देशों के नागरिकों को लेकर एक नौका यूनान के तट की ओर जा रही थी, लेकिन नौका अचानक से तुर्की तट के करीब ही एक बड़े हादसे का शिकार हो गई हैं। तुर्की की सरकारी समाचार एजेंसी का इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए कहना है कि तुर्की के तटरक्षक बल ने नौका पर सवार लोगों को बचाने का काफी प्रयास किया है। इस नौका पर करीब 100 से अधिक लोग सवार थे। जिसमें 37 शव बरामद किए गए हैं। इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं व बच्चे भी शामिल हैं। इसके अलावा तुर्की के तटरक्षक बल ने करीब 70 से अधिक लोगों को बाहर निकाल लिया है। जिनमें कुछ लोगों में पानी अंदर चले जाने से उनका उपचार किया जा रहा है। बड़ी संख्या में यात्री सवार
वहीं इस नौका डूबने वाले हादसे से बचे यात्रियों का कहना है कि नाव में यात्रियों का भार अधिक था। अभी भी करीब 20 से अधिक लोग लापता हैं। वहीं तुर्की तटरक्षक बल का कहना है कि लापता लोगों की तलाश की जा रही हैं। नौका से डूबने वाला यह यहां पर कोई पहला मामला नहीं हैं। इस संबंध में अंतरराष्ट्रीय प्रवासी संगठन का कहना है कि तुर्की से यूनान जाने के दौरान समुद्र पार करते इससे पहले भी काफी संख्या में लोग डूब चुके हैं। आकंड़ों के मुताबिक इस साल करीब 218 लोग डूबे हैं। अभी भी वर्तमान समय में तुर्की में सीरिया से कम से कम 25 लाख शरणार्थी हैं। जो अक्सर ही तुर्की से यूनान की ओर जाते हैं।

inextlive from World News Desk

Posted By: Shweta Mishra