Atiq Ahmed Shot Dead : गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की फायरिंग के दाैरान माैत हो गयी है। दोनों को पुलिस उमेश पाल हत्‍याकांड में रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही थी।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Atiq Ahmed Shot Dead : अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में माैत हो गयी है। कहा जा रहा है कि दोनों पर फायरिंग हुई है। शुरुआती जानकारी के अनुसार प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के पास यह घटना हुई है। वहीं दो दिन पहले गुरुवार को उमेश पाल हत्याकांड में वांछित अतीक अहमद के बेटे असद और उसके सहयोगी गुलाम को उत्तर प्रदेश विशेष पुलिस टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने झांसी में मुठभेड़ में मार गिराया था। उनमें से प्रत्येक पर 5 लाख रुपये का इनाम था। आज ही उसका अंतिम संस्कार हुआ है।
लश्कर-ए-तैयबा से थे संबंध
उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा दायर चार्जशीट के अनुसार, अतीक अहमद के पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के साथ उसके सीधे संबंध थे। अतीक अहमद ने पुलिस की पूछताछ में कबूल किया था कि मेरे पास हथियारों की कोई कमी नहीं है क्योंकि मेरे पाकिस्तान की आईएसआई और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से सीधे संबंध हैं।

#WATCH📽️#Prayagraj अतीक और अशरफ पर फायरिंग। दोनों की मौत की सूचना। दोनों को पुलिस उमेश पाल हत्‍याकांड में रिमांड पर लेकर कर रही थी पूछताछ#PrayagrajNews #UmeshPalMuderCase
Via : @shrivastavshyam pic.twitter.com/gCmDN688ut

— inextlive (@inextlive) April 15, 2023

आजीवन कारावास की सजा थी
28 मार्च को, अतीक अहमद को एक एमपी-एमएलए अदालत ने दोषी ठहराया और अब मृत उमेश पाल के अपहरण मामले में कठोर आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। अतीक इधर कुछ महीनों से लगातार सुर्खियों में हैं। अतीक अहमद और उसके गिरोह के सदस्यों को बीती 24 फरवरी 2023 को उमेश पाल की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उमेश पाल 2005 में बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड में मुख्य गवाह था।

अतीक 100 मामलों में था नामजद
अतीक अहमद के परिवार के खिलाफ 160 से अधिक आपराधिक शिकायतें दर्ज थीं। इसमें अकेले अतीक को 100 मामलों में नामजद किया गया था। अतीक के साथ उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता उसके बच्चों अली और उमर अहमद के खिलाफ भी केस दर्ज हैं।
अतीक ने शाइस्ता से की थी शादी
अतीक अहमद की निजी जिंदगी की बात करे तो उसने 1996 में शाइस्ता परवीन से शादी की थी। अतीक व शाइस्ता परवीन को अली, उमर अहमद, असद, अहजान और अबान सहित पांच बच्चे हैं। उमर और अली जेल में वहीं असद का एनकाउंटर हो गया है।

Posted By: Shweta Mishra