प्रयागराज ब्यूरो करेली पुलिस ने अतीक के बेटे अली के साथी को गिरफ्तार किया है। मामला तीस लाख की रंगदारी मांगने का है। आरोपित को बख्शीमोढ़ा गांव के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपित को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। मामले में दो आरोपितों की तलाश की जा रही है।

चाचा भतीजे पर किया था हमला

कसारी मसारी के रहने वाले अफजल को पता चला कि एनुद्दीनपुर गांव के पास उसके खेत पर कब्जा किया जा रहा है। वह अपने भतीजे के साथ खेत पर गए तो वहां कोई नहीं मिला। लौटते वक्त एनुद्दीनपुर मस्जिद के पास उसे आसाद के भाई फैजान व अल्तमस ने एक साथी के साथ रोक लिया। आरोप है कि चाचा भतीजे को मारपीटा और फायरिंग की। अतीक के बेटे अली और आसाद कालिया के नाम पर तीस लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। एक सादे स्टांप पेपर पर अफजल से दस्तखत करा लिया गया। जान से मारने की धमकी दी गई। तीस लाख नहीं देने पर दस्तखत कराए गए स्टांप पेपर के जरिए जमीन लेने की धमकी दी गई। अफजल की तहरीर पर करेली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने अल्तमस की तलाश में दबिश देना शुरू कर दिया। अल्तमस को बख्शीमोढ़ा के पास से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आसाद कालिया के भाई फैजान और एक अन्य की तलाश में दबिश दे रही है।

चाचा और भतीजे पर हमले के मामले में केस दर्ज किया गया है। मामले में अल्तमस को गिरफ्तार किया गया है। अल्तमस ने अली के नाम पर रंगदारी मांगी थी। अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।

रामाश्रय यादव, प्रभारी निरीक्षक करेली