प्रयागराज ब्यूरो । पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मरियाडीह कछार में साहिल हत्याकांड में शामिल दो सगे भाइयों से पुलिस ने तमंचा और कारतूस बरामद किया है। दोनों नैनी जेल में बंद हैं। पुलिस ने दोनों को रिमांड पर लिया था। एक भाई के कब्जे से तमंचा और कारतूस जबकि दूसरे भाई के कब्जे से छह बम बरामद किया गया है। पुलिस के मुताबिक दोनों भाई अतीक गैंग के सक्रिय सदस्य हैं। दोनों के खिलाफ कई केस दर्ज हैं।

बड़े ने की शादी तो छोटे की हो गई हत्या
मरियाडीह गांव के रहने वाले साहिल के बड़े भाई ने मुन्ने के बड़े भाई की लड़की से शादी की थी। जिसका विरोध मुन्ने और उसके तीन अन्य भाइयों ने किया था। शादी के दूसरे दिन दोपहर में साहिल कछार में चारा काटने गया था। रास्ते में उसे गोली मार दी गई। परिजनों ने मामले में मुन्ने, शाद उर्फ टेना समेत चार सगे भाइयों को नामजद किया था। जिसमें से पुलिस ने मुन्ने और शाद टेना को गिरफ्तार कर लिया है।

रिमांड पर लिया पुलिस ने
हत्या में प्रयुक्त तमंचा की बरामदगी के लिए पुलिस ने मुन्ने और शाद उर्फ टेना को रिमांड पर लिया है। मुन्ने के कब्जे से एक तमंचा, दो कारतूस बरामद किया गया। जबकि शाद उर्फ टेना के कब्जे से छह बम पुलिस ने बरामद किया।


अतीक गैंग के सदस्य हैं दोनों भाई
मुन्ने और टेना दोनों सगे भाई हैं। मुन्ने पूरामुफ्ती थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। इसके अलावा दोनों अतीक के गैंग आईएस 227 के सदस्य हैं। मुन्ने के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास के कई मुकदमें दर्ज हैं। जबकि शाद उर्फ टेना के खिलाफ भी केस दर्ज हैं।


मुन्ने और टेना दोनों सगे भाई हैं। दोनों साहिल हत्याकांड में नैनी जेल में बंद हैं। दोनों को हत्या में प्रयुक्त तमंचा कारतूस बरामद करने के लिए रिमांड पर लिया गया था। दोनों के कब्जे से असलहा और बम बरामद किया गया है।
उपेंद्र प्रताप सिंह, थाना प्रभारी पूरामुफ्ती


रंगदारी में फाइनेंसर का बहनोई गिरफ्तार
एसओजी ने माफिया अतीक के फाइनेंसर खालिद जफर के बहनोई इरफान को गिरफ्तार किया है। धूमनगंज थाने में खालिद जफर, उसके भाई और बहनोई इरफान पर पचास लाख रुपये रंगदारी मांगने का केस दर्ज है। मामले में एसओजी को आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया था। एसओजी ने इरफान को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में केस हिफर्जुरहमान निवासी कसारी मसारी ने दर्ज कराया था। इरफान के कब्जे से क्रेटा कार भी बरामद की गई है। कार के अंदर से पांच चेक बरामद किया गया है। इरफान को सुबेदारगंज अंडर पास के पास से गिरफ्तार किया गया।


पचास लाख की रंगदारी मांगने में इरफान नामदज आरोपित है। उसे पुलिस गिरफ्तार किया गया है। केस में वांछित अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।
वरुण कुमार, एसीपी धूमनगंज