Atiq Ahmed Son : माफिया डॉन से नेता बने अतीक अहमद पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। अतीक के पांच बेटों में एक का एनकाउंटर हो गया और दो जेल में हैं। वहीं अब सवाल उठता है कि उसके दो बेटे कहां हैं। आइए यहां जानें...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Atiq Ahmed Son : गैंगस्टर से नेता बने जिस अतीक अहमद ने कभी लोगों के बीच दहशत फैला रखी थी वह आज खुद खाैफ में जी रहा है। उमेश पाल हत्याकांड में उसके भाई, बीवी, बेटों पर अन्य करीबियों पर पुलिस व प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है। अतीक अहमद के पांच बेटे अली अहमद, उमर अहमद, असद अहमद, अहजान अहमद और अबान अहमद हैं। इनमें से उमेश पाल हत्याकांड में फरार एक बेटे असद को यूपी एसटीएफ की टीम ने गुुरुवार काे एनकाउंटर में मार गिराया है। वहीं उमर और अली जेल में बंद हैं। वहीं अतीक के बचे दो बेटे अहजान और अबान अभी नाबालिग हैं।

#WATCH📽️#Prayagraj #umeshpalhatyakand में नामजद माफिया अतीक अहमद के 2 नाबालिग बेटों के कथित तौर पर लापता होने का सस्पेंस एक महीने बाद खत्म। पुलिस ने CJM कोर्ट में पेश की रिपोर्ट, कहा- दोनों बेटे राजरूपपुर इलाके के बाल संरक्षण गृह में#PrayagrajNews
🎤 by : @vinayksingh_15 pic.twitter.com/kv23s0sU6B

— inextlive (@inextlive) March 24, 2023

नाबालिग बेटों को बाल संरक्षण गृह में रखा
पुलिस ने हाल ही में अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटों को बाल संरक्षण गृह में रखा है। उमेश पाल की हत्या के बाद अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन ने कोर्ट में अर्जी दाखिल कर कहा था कि उसके नाबालिग बेटे अहजान और अबान अहमद किस बाल संरक्षण गृह में हैं पुलिस इसका जवाब दे। इस पर पुलिस ने कोर्ट ने अपनी रिपोर्ट लगायी। इसके बाद पता चला कि दोनों प्रयागराज के राजरूपपुर बाल संरक्षण गृह में हैं। बतादें कि अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। पुलिस ने शाइस्ता पर इनामी राशि 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी है।

Posted By: Shweta Mishra