हॉकी वर्ल्‍ड लीग एचडब्ल्यूएल सेमीफाइनल के अपने अंतिम ग्रुप मुकाबले में भारतीय सीनियर पुरुष हॉकी टीम को रविवार को विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के हाथों 2-6 से हार झेलनी पड़ी। अब क्वार्टर फाइनल में मलेशिया से करना होगा सामना।


ऑस्ट्रेलिया के लिए पेनाल्टी कॉर्नर शूटर क्रिस सीरिएलो ने हैट्रिक लगाई, जबकि शेष तीन गोल आरान जालेव्स्की, जेमी ड्वायर और किरेन गोवर्स ने किए। भारत के लिए बिरेंद्र लकड़ा ने 34वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर पहला, जबकि रमनदीप सिंह ने 51वें मिनट में फील्ड गोल के जरिए दूसरा गोल किया। ऑस्ट्रेलिया पर भारत पूल में नंबर दो पर


इस हार के बाद भारत सात अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया के बाद पूल-ए में दूसरे स्थान पर रहा। पाकिस्तान ने अपने अंतिम लीग मैच में फ्रांस के साथ 2-2 से ड्रॉ खेला और ग्र्रुप में तीसरे स्थान पर रहा, जबकि फ्रांस चौथे स्थान पर रहा। अब क्वार्टर फाइनल में भारत की भिड़ंत पूल ‘बी’ तीसरे स्थान पर रही मलेशियाई टीम से होगी। पूल ‘बी’ में मेजबान बेल्जियम की टीम शीर्ष पर रही। दूसरे स्थान पर ब्रिटेन और चौथे पर आयरलैंड की टीम रही। चारों क्वार्टर फाइनल मुकाबले बुधवार एक जुलाई को खेले जाएंगे। 

भारत के खिलाफ मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरी तरह से हावी नजर आई और उसने मध्यांतर तक अपनी बढ़त 3-0 कर ली थी। मध्यांतर के बाद भी हालांकि भारत को कोई राहत नहीं मिली और तीसरे क्वार्टर में तीन मिनट के भीतर भारतीय टीम चौथा गोल खा बैठी। हालांकि अगले ही मिनट में भारतीय टीम अपन पहला पेनाल्टी कॉर्नर हासिल करने में सफल रही और लकड़ा ने इसे सफलतापूर्वक गोल में तब्दील कर स्कोर 1-4 कर लिया। अंतिम क्वार्टर शुरू होने के समय स्कोर 1-6 था और लग रहा था कि यह अंतर और भी बढ़ेगा, लेकिन भारतीय रक्षापंक्ति ने ऑस्ट्रेलियाई हमलों को नाकाम किया और एक भी गोल नहीं होने दिया। जबकि रमनदीप सिंह ने फील्ड गोल के जरिए भारत को दूसरी सफलता दिलाई और स्कोर को 2-6 से जरूर कम कर लिया।

Hindi News from World News Desk

Posted By: Molly Seth