ऑस्‍ट्रेलिया ने पुराना वर्क वीजा कार्यक्रम खत्‍म कर दिया है। इसकी जगह नया वीजा कार्यक्रम शुरू किया गया है जिसके सख्‍त नियम से भारतीय पेशवरों को परेशानी होगी। इम्‍पलॉयर स्‍पांसर्ड 457 वीजा कार्यक्रम भारतीय पेशेवरों में काफी लोकप्रिय था। नये कार्यक्रम के तहत अंग्रेजी भाषा पर अच्छी पकड़ कार्य कुशलता और न्यूनतम दो साल का अनुभव अनिवार्य कर दिया गया है।


95 हजार से ज्यादा विदेश पेशेवर करते हैं इस्तेमालमेलबर्न (प्रेट्र)। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के अनुसार, 95 हजार से ज्यादा विदेशी पेशेवर 457 वीजा कार्यक्रम का उपयोग करते हैं। इनमें बड़ी संख्या भारतीयों की है। इसकी जगह पर 18 मार्च को नया टेम्पररी स्किल शॉर्टेज वीजा कार्यक्रम शुरू किया गया। ऑस्ट्रेलिया के गृह विभाग की अधिसूचना के मुताबिक, नया वीजा कार्यक्रम शॉर्ट टर्म और मीडियम टर्म के लिए है।कुशल पेशेवरों की कमी दूर करने के लिए बना था 457 वीजा कार्यक्रम


शॉर्ट टर्म में दो साल के लिए वीजा जारी होगा जबकि चार साल के लिए मीडियम टर्म वीजा सिर्फ कुशल पेशेवरों की भारी कमी होने की सूरत में ही जारी किया जाएगा। 457 वीजा कार्यक्रम के तहत उद्यमों को ऑस्ट्रेलियाई कुशल पेशेवर नहीं मिलने की सूरत में विदेशी पेशेवरों को रोजगार देने की अनुमति थी। चार साल तक के लिए मिलने वाला यह वीजा कुशल पेशेवरों की कमी दूर करने के लिए बनाया गया था।25 प्रतिशत 457 वीजा धारक हैं भारतीय, हो रहा था विरोध

आसान सुलभता के चलते 457 वीजा का विरोध बढ़ गया था। प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने पिछले साल अप्रैल में कहा था कि बढ़ती बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए उनकी सरकार इस लोकप्रिय वीजा कार्यक्रम को खत्म कर देगी। इसकी जगह पर नया वीजा शुरू किया जाएगा। 457 वीजा धारकों में करीब एक चौथाई भारतीय हैं। भारत के बाद ब्रिटेन और चीन का स्थान है। इस श्रेणी में इन दोनों देशों की हिस्सेदारी क्रमश: 19.5 और 5.8 फीसदी है। इस वीजा के तहत लोगों को ऑस्ट्रेलिया में परिवार साथ रखने की अनुमति थी।

Posted By: Satyendra Kumar Singh