आप क्‍या समझते हैं किस करना किसी रॉकेट सांइस से कम है क्‍या। जी नहीं कभी कभी किस करते हुए अनजाने में हुई एक छोटी सी गलती आपके पार्टनर को आपसे काफी नाराज कर सकती है। और आप समझ भी नहीं पाते कि अचानक उसे हुआ क्‍या आपने तो बस प्‍यार जताने के लिए छोटा किस ही किया था। आइए जानें कि किस करते समय हम किन पांच गल्‍तियों से बच कर रहे।

माउथफ्रेशनर का करे इस्तेमाल ताकि मुंह से बदबू ना आए
भले ही आप आदर्श प्रेमी या प्रेमिका हों। हमेशा अपने साथी का ख्याल रखते हों। आपको सारे मैनर्स आते हो और आप इरिटेटिंग भी ना हों। पार्टनर से मिलते समय वेल ड्रेस हो कर समय पर पहुंच गए हों वो भी उनकी पसंद का तोहफा लेकर, लेकिन ये क्या आप प्यार से अपने होंठों के करीब लेकर गए और उन्होंने मुंह ही नहीं घुमा लिया बल्कि आप से खफा हो कर दूर भी हो गए। क्योंकि आप के मुह से आ रही है बदबू। देखा एक लव स्टोरी इसलिए बनते बनते टूट गयी क्योंकि आपने माउथ फ्रेशनर नहीं इस्तेमाल किया।
जल्दी क्या भाई
भई किस करना है कोई ड्यूटी पूरी थोड़ी करनी है ना ही आपको ट्रेन पकड़नी है तो प्यार से आराम से महौल बना के किस को अंजाम दीजिए ये क्या कि एक जिम्मेदारी की तरह ये भी काम निपटा दिया। एक पार्टनर की ये आदत दूसरे को शक में डाल सकती है कि कहीं मुझसें रिलेशनशिप सामने वाले की कोई मजबूरी तो नहीं जिसे वो निभा रहा है। या वो मुझसे दूर जाना चाहता है तो क्यों ना मैं ही पहले दूर हो जाऊं। लीजिए देखा एक मामूली सी गलती और दी एंड। 

किस करना भी एक आर्ट है
बस होंटो का सामने वाले से टकराना ही किस करना नहीं है ये भी एक कला है। पब्लिक प्लेस पर पैशिनेट किस ऑकवर्ड फील करा सकता है और रोमांटिक तन्हाई में बस यूं ही सा चुंबन आखिर किस काम का। पहली मुलाकात में आक्रमक तरीके से चूमना और कई मुलाकात के बाद मिलते या विदा लेते समय एक लापरवाह सा किस आपके रिश्ते को सवालों के घेरे में खड़ा कर देता है।
टाइमिंग का रखें ख्याल
कब माथा चुमना है कब होंठों से होंठ टकराने हैं और कब गालों पर रखनी है प्यार की निशानी ये ध्यान रखें। पहली मुलाकात में लिप टू लिप किस सही आइडिया नहीं है। जबकि बेहद खास लम्हों में माथा चूम कर छोड़ देना अधूरेपन का अहसास कराता है। सही मौके पर आपके किस की टाइमिंग परफेक्ट होनी चाहिए।
सिर्फ होंठ ही नहीं हाथ भी हैं किस का हिस्सा
कैसे अरे भई जब सही तरीके से साथी को थामेंगे नहीं तो सही तरीके से किस कैसे करेंगे। होंठों को चूमते समय बालों में फंसी उंगलिया प्यार के अहसास को बढ़ा देती हैं। तो माथे को चूमते हुए पार्टनर को कंधों से थाम लें। पलकों पर होंठ हों और हाथों में हाथ उलझे हों तो बस समझ लीजिए ये है आपका परफेक्ट किस औश्र आप उबर आये सारी गलतियों से।

inextlive from Relationship Desk

Posted By: Molly Seth