दादरी मामले में शुरू हुई राजनीति अब तक खत्‍म नहीं हुई है। पूरे मामले को संयुक्‍त राष्‍ट्र के सामने रखने की बात करने की बात करने वाले उत्‍तर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री ने अपना पद छोड़ने की धमकी दी है। हालांकि इसके चलते आजम के खिलाफ केस भी दर्ज कराया जा चुका है।

इस्तीफे को लेकर सस्पेंस
खबरों के अनुसार आजम खान के संयुक्त राष्ट्र में इस मुद्दे को लेकर मुस्लीमों के हक की बात उठाने का सपा में ही विरोध होने लगा था। इसके बाद सोमवार को मुरादाबाद में आजम खान ने धमकी दी है कि मैं पार्टी में जिम्मेदार पद पर हूं और अगर मुझे यह कदम उठाने से रोका गया तो मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा। हालांकि समाजवादी पार्टी ने इस्तीफे देने की बात का खंडन किया है। मालूम हो कि दादरी में गोमांस खाने की अफवाह के बाद एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी जिस पर अब तक राजनीति जारी है।

ओवैसी ने किया आजम पर हमला

AIMIM चीफ असुद्दीन ओवैसी ने आजम खान की इस जिद को बचकाना करार दिया है। ओवैसी का कहना है कि यह एक घरेलु मुद्दा है और इसे भारत में ही सुलझाना होगा। यूएन में ले जाकर देश की बदनामी होगी। आजम देशद्रोह कर रहे हैं। मुसलमानों के हक में हमेशा अपनी आवाज बुलंद करने वाले ओवैसी इस मुद्दे पर आजम के खिलाफ खड़े हैं। ओवैसी का कहना है कि, समाजवादी पार्टी को आजम की इस हरकत का जवाब देना चाहिए।  
दर्ज हुई एफआईआर
बीजेपी लीडर अश्विनी उपाध्याय ने आजम खान द्वारा दादरी मामले को यूएन ले जाने पर कड़ी निंदा की है। यही नहीं उपाध्याय ने उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है। बीजेपी लीडर का कहना है कि आजम लॉ मेकर हैं लेकिन कानून को तोड़ने का अधिकार उनके पास भी नहीं है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खां ने अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न की बाबरी से लेकर दादरी तक की रिपोर्ट संयुक्त राष्ट्र (यूएन) को भेजी है। जिसके चलते उनकी चारों तरफ आलोचना हो रही है।

inextlive from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari