पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज करने वाली भारतीय हॉकी टीम को सुल्तान अजलान शाह कप में बुधवार को हार का सामना करना पड़ा। गत चैंपियन न्यूजीलैंड ने उसे 2-1 से हराया। इस हार से फाइनल में पहुंचने की भारत की उम्मीदों को झटका लगा है। भारत को खिताबी मुकाबले में जगह बनाने के लिए अब मलेशिया के खिलाफ होने वाले अपने अगले मैच को हर हाल में जीतना होगा।

गलती के कारण मिली हार
न्यूजीलैंड की ओर से केन रसेल ने 28वें मिनट में गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाई। हालांकि 36वें मिनट में गोल कर मनदीप सिंह ने भारत को बराबरी दिलाई। लेकिन 41वें मिनट में कीवी टीम को एक बार फिर सफलता मिली। जब निक विल्सन ने गोल करके स्कोर 2-1 कर दिया। भारतीय टीम को दूसरा गोल अपनी गलती के कारण खाना पड़ा। विल्सन ने गोल लाइन से एक रिवर्स शॉट गोल पोस्ट की ओर मारा। लेकिन गेंद भारतीय गोलकीपर के पैड से टकराकर वापस आ गई। डिफेंडर हरमनप्रीत गेंद पर काबू पाने में नाकाम रहे जिसका फायदा विल्सन ने उठाया और उन्होंने आसानी से गोल कर दिया। जो आखिर में न्यूजीलैंड के लिए मैच विजयी गोल साबित हुआ।
मलेशिया को हराना जरूरी
भारत इस मैच में जीत दर्ज करता तो वो फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेता। लेकिन न्यूजीलैंड ने उसे अंक तालिका में पछाड़कर दूसरा स्थान हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिताबी मुकाबले में सरदार की सेना को भिड़ने के लिए शुक्रवार को मलेशिया के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी। सीने में चोट लगने के कारण गोलकीपर आकाश चिकते की जगह हरजोत सिंह मैच में खेले। भारत को पहला पेनाल्टी कॉर्नर 20वें मिनट में मिला, लेकिन रुपिंदर पाल सिंह के शानदार ड्रैग फ्लिक को कीवी गोलकीपर डेवॉन मैनचेस्टर ने नाकाम कर दिया। हालांकि भारतीय खिलाडि़यों ने कई मौके बनाए, लेकिन गोल करने में सफल नहीं हुए।

inextlive from Sports News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari