अक्‍सर ही अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले मध्‍यप्रदेश के गृहमंत्री बाबूलाल गौर ने इस बार रूस की महिलाओं पर विवादित बयान दिया है. एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री बाबूलाल ने रसियन महिलाओं के शरीर की जमकर तारीफ की. इतना ही नहीं उन्‍होंने कहा कि एक बार रूस की यात्रा के दौरान रसियन महिलाओं ने उन्‍हें चूमा और गले भी लगाया था. ऐसे अब उनके इस बयान ने दिल्ली से लेकर नागपुर तक सरगर्मी बढ़ा दी.


बयान की सरगर्मी बढ़ती जा रही
सूत्रों की मानें तो मध्यप्रदेश के गृहमंत्री बाबूलाल गौर की ओर से रसियन महिलाओं के चूमने और गले लगने वाले बयान का विरोध हो रहा है. दिल्ली से लेकर नागपुर तक इस बयान की सरगर्मी बढ़ती जा रही है. जिससे साफ है कि पार्टी भारतीय जनता पार्टी उन पर शिकंजा कस सकती है. कहा जा रहा है कि ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बनाए 65 फॉर्मूलों का शिकार हो सकते हैं. बताते चलें कि हाल ही में बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्राकृतिक चिकित्सा प्रकोष्ठ एवं इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गनाइजेशन ने प्राकृतिक चिकित्सा, योग राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित हो रहा था. इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के गृहमंत्री बाबूलाल गौर भी मुख्य रूप से उपस्िथत थे. इस दौरान वह लोगों को संबोधित करते हुए अपनी एक बार की यादगार का जिक्र करने लगे. इस दौरान उन्होंने बताया कि रसियन महिलाओं का शरीर काफी गठा हुआ होता है और वे स्वस्थ्य होती है. वहां की महिलाएं काफी खुले स्वभाव की होती है.भारत में होता तो पूरे देश में हंगामा


इसका उदारण देते हुए उन्होंने कहा कि तभी एक महिला ने राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री की मौजूदगी में उनके पास आई और उन्हें चूमने लगी. उसका यह अंदाज देखकर बाबूलाल गौर हतप्रभ रहे गए. इतना ही नहीं उन्होंने उस दौरान यह भी कि अगर यह सब भारत में होता तो पूरे देश में हंगामा हो जाता. इतना ही नहीं उन्हें यहां पार्टी से टिकट मिलने में भी परेशानी हो जाती. इसके साथ ही उन्होंने उन्हें धोती बांधना भी सिखाया. हालांकि इसके साथ ही आखिरी में उन्होंने कहा कि यह वहां का स्वागत करने का स्टाइल है. इस दौरान जब इस समारोह में मंत्री बाबूलाल अपनी यात्रा का सुखद वर्णन कर रहे थे. उस समय पूरा पंडाल ठहाकों से गूंज रहा था.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Shweta Mishra