बजाज ऑटो ने बुधवार को नई बाइक 'Platina ES' लॉन्च की. कंपनी का दावा है कि यह 96.9 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देने वाली दुनिया की अकेली बाइक है. कंपनी की तरफ से बताया गया कि 100 सीसी की इस बाइक की ऑनरोड कीमत दिल्ली में 44507 रुपए होगी.


प्लेटिना का बढ़ सकता है बाजारकंपनी के मुताबिक यह न केवल प्लेटिना का बेस्ट वर्जन है, बल्कि पूरी तरह नए प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है. इसमें नया डीटीएस-आई ईंजन है. बजाज ऑटो के मोटरसाइकिल कारोबार के अध्यक्ष एरिक वास ने कहा कि नई प्लेटिना माइलेज को 96.9 किलोमीटर प्रति लीटर के नए स्तर पर ले गई है. इस तरह यह माइलेज के मामले में दुनियाभर की चैंपियन है. उन्होंने कहा कि यह बाइक लंबी दूरी के यात्रियों को ज्यादा आकर्षित करेगा. इसका ह्वील बेस बड़ा है और पिछले पहिए की चौड़ाई तीन इंच है जो बेहतर ग्रिप देगा.
(1) TVS Star City :- यह बाइक 83.9किमी/ली का माइलेज देती है. इसमें 100cc का 4 स्ट्रोक वाला इंजन लगा हुआ है. इसका यूनिक ग्राफिक्स आपको काफी अट्रैक्टिव लग सकता है, वहीं रियर इंडीकेटर काफी स्टाईलिश बनाया गया है. यह बाइक इलेक्ट्रिक स्टॉर्ट है. इसके अलावा इसमें 2-way Adjustable Rear Shock Absorbers भी मिलेगा. वहीं कलर की बात करें, तो इसमें ड्यूल टोन कलर ऑप्शन है. इसका प्राइस 44,735 रुपये है.


(3) Hero Honda CD-Deluxe :- हीरो हांडा की यह बाइक अपने बेहतर माइलेज के कारण काफी पॉपुलर रही चुकी है. यह बाइक 75किमी/ली का माइलेज देती है. इसमें 97.2cc का 4-stroke वाला Air-cooled Single Cylinder इंजन लगा हुआ है. ग्राफिक्स में इसका 3डी लुक काफी अट्रैक्टिव है. इस बाइक की सबसे अच्छी खासियत है, इसकी ब्रॉड सीट जिसकी वजह से बैठने वालों को काफी कंफर्ट लगता है. इसका प्राइस 43,642 रुपये है.(5) Honda CB Twister :- होंडा की यह बाइक 70किमी/ली का माइलेज देती है. इसमें 109cc का  4-stroke वाला Air cooled SI इंजन लगा हुआ है. हालांकि डिजाइन में यह बाइक काफी शानदार है. फ्रंट साइड के साथ-साथ रियर लुक भी काफी आकर्षक है. इसका मस्कुलर ऑयल टैंक यूथ को काफी पसंद आता है. इसका प्राइस 55,507 रुपये है.

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari