ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की फ‍िल्‍म 'बजरंगी भाईजान' दर्शकों को अभी भी इतनी पसंद आ रही है कि अभी भी इसकी कमाई का आंकड़ा ऊपर ही चढ़ता जा रहा है। फ‍िल्‍म अब तक 294.98 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है। अब इसके बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस हफ्ते के खत्‍म होते-होते फ‍िल्‍म बिजनेस में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी। ऐसा हुआ तो ये फ‍िल्‍म 'धूम 3' के रिकॉर्ड को भी तोड़ देगी।

सोमवार तक ऐसी रही कमाई
निर्देशक कबीर खान की ओर से डायरेक्ट की गई इस फिल्म में बतौर कलाकार सलमान खान, करीना कपूर, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और हर्षाली मल्होत्रा ने दर्शकों का ऐसा दिल जीता कि दर्शक भी अपना प्यार लुटाए बिना मान न सके। ये फिल्म का चौथा हफ्ता है और अभी भी ये बेहतरीन कारोबार करने की राह पर आगे बढ़ रही है। इस सोमवार को फिल्म ने 2.75 करोड़ रुपये की कमाई की।
UAE में बजा डंका
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की बात करें तो यहां एक्टर सलमान खान की लोकप्रियता काफी ज्यादा है। फिल्म ने अभी तक 77.5 लाख डॉलर की कमाई कर ली है। इस पूरे कलेक्शन के साथ अब फिल्म 'बजरंगी भाईजान' देश में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिन्दी फिल्म बन गई है। फिल्म और फिल्म के कलाकारों को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है।  
फिल्म व्यापार विश्लेष्कों का ये है मानना  
फिल्म की कमाई को लेकर फिल्म व्यापार विश्लेषकों की मानें तो विश्लेषक तरन आदर्श ने ट्विट करके बताया कि 'बजरंगी भाईजान' अभी भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म अब तक कुल 294.98 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है। इससे पहले की बात करें तो रविवार तक 'बजरंगी भाईजान' भारत से बाहर 150.54 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी थी।

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma