अमेरिका के नए राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप को लेकर एक नया विवाद शुरु हो गया है। ट्रंप ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में जो केक काटा था। वह हूबहू ओबामा के केक जैसा था जो उन्‍होंने चार साल पहले काटा था।

नौ मंजिला है यह केक
डोनाल्ड ट्रंप कोई काम करें और उसकी चर्चा न हो। ऐसा हो नहीं सकता। इस बार ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह सुर्खियों में छाया हुआ है। वो भी किसी और वजह से। ट्रंप की टीम पर एक बार फिर नकल करने का आरोप लगा है। एक सेलेब्रिटी पेस्ट्री शेफ ने दावा किया है कि नए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने 9 मंजिल का जो शानदार केक काटा था वह 2013 के बराक ओबामा के समारोह वाले केक की नकल था। 


दोनों केक है बिल्कुल एक जैसे

शेफ डफ गोल्डमैन के अनुसार, ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह का केक बहुत सामान्य लगा क्योंकि यह कुछ वर्ष पहले ओबामा के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के समारोह के लिए बने केक के जैसा था। ‘द फूड नेटवर्क’ से जुड़े शेफ ने अपने ट्विटर एकाउंट पर दोनों केक की तुलना डाली। गोल्डमैन ने तस्वीर के साथ लिखा कि यह केक उन्होंने 2013 में ‘कमांडर इन चीफ’ के शपथ ग्रहण समारोह के लिए बनाया था। शेफ ने दायीं तरफ ट्रंप के केक की तस्वीर लगाई और कहा, ‘‘मैंने यह नहीं बनाया।’’  ट्रंप का केक चार साल पुराने गोल्डमैन के केक के जैसा दिख रहा था।

International News inextlive from World News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari