Balakot Air Strike First Anniversary बालाकोट एयर स्ट्राइक की पहली एनिवर्सरी के अवसर पर रक्षा मंत्री ने शहीदों को नमन किया। इसके साथ ही कहा कि भारत के सशस्त्र बल अब देश की रक्षा के लिए सीमा पार करने से नहीं हिचकते हैं।

नई दिल्ली (पीटीआई)। Balakot Air Strike First Anniversary आज देश बालाकोट एयर स्ट्राइक की पहली एनिवर्सरी मना रहा है। इस विशेष अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश के लिए शहीद होने वाले सैनिकों को याद किया। इसके साथ ही भारतीय सैनिकाें की बहादुरी को सलाम किया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद से निपटने के लिए भारत के दृष्टिकोण में एक बड़ा बदलाव आया है क्योंकि अब उसके सशस्त्र बल देश की रक्षा के लिए सीमा पार करने से नहीं हिचकिचाते हैं। भारतीय वायु सेना के विमानों के एक बेड़े ने बीते साल 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले में 40 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों की हत्या का बदला लेने के लिए 26 फरवरी को पाकिस्तान के अंदर एक आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर पर बमबारी कर एक बड़ा कदम उठाया।

बालाकोट एयर स्ट्राइक्स इस बदलाव की गवाही

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं आतंकवाद के खिलाफ भारत के दृष्टिकोण और आतंकवाद का मुकाबला करने के हमारे तरीकों में बदलाव लाने के लिए प्रधानमंत्री श्री @narendramodi को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने ट्वीट की एक सीरीज में कहा कि 2016 के सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 के बालाकोट एयर स्ट्राइक्स इस बदलाव की गवाही हैं। यह निश्चित रूप से एक नया और आत्मविश्वास से भरा भारत है।

एयर स्ट्राइक में बड़ी संख्या में आतंकी हुए थे ढेर

बता दें कि यह वही एयर स्ट्राइक जिसने पाकिस्तान को हिलाकर रख दिया था। भारतीय वायुसेना ने बीते साल 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले का बदला लेते हुए 12 वें दिन रातों रात पाकिस्तान के एक आतंकवादी प्रशिक्षण को नेस्तनाबूत कर दिया गया था। बड़ी संख्या में आतंकियों को ढेर कर दिया था। भारत की ओर से की गई इस एयर स्ट्राइक को पूरी दुनिया में बालाकोट एयर स्ट्राइक नाम से जाना जा रहा है।

Posted By: Shweta Mishra