लाॅकडाउन की अवधि के बढ़ते ही मंगलवार को मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन के बाहर प्रवासी मजदूरों की भारी भीड़ होने के मामले में पुलिस ने एक टीवी जर्नलिस्ट को अरेस्ट किया है। वहीं इस मामले में राज्य के गृह मंत्री का कहना है कि ट्रेनों के बारे में गलत जानकारी फैलाने वाले सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एफआईआर दर्ज की जा रही है।

मुंबई (महाराष्ट्र) (एएनआई)। मंगलवार को बांद्रा रेलवे स्टेशन के बाहर प्रवासी मजदूरों की भारी भीड़ होने के मामले में एक टीवी पत्रकार को भी गिरफ्तार किया गया है। उस पर ट्रेनों के संचालन को लेकर गलत सूचना फैलाने का आराेप है। अभिषेक त्रिमुखे DCP (जोन IX), मुंबई पुलिस ने कहा, राहुल कुलकर्णी (एक टीवी चैनल का पत्रकार) को बांद्रा में प्रवासी मजदूरों की भीड़ के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। उन पर गाड़ियों को दोबारा चलाने के बारे में गलत सूचना फैलाने का आरोप है। उन्होंने आगे कहा कि पत्रकार को कल बांद्रा कोर्ट में पेश किया जाएगा।

राज्य के गृह मंत्री बोले दोषियों को बख्शा नही जाएगा

इस घटना पर बोलते हुए, राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा, 4 अप्रैल से ट्रेनों के शुरू होने के बारे में गलत सूचना 11 अलग-अलग तरीकों का उपयोग करके फैलाई गई थी। इस तरह के सभी खातों को ट्रैक किया गया है, एफआईआर दर्ज की जा रही हैं। दोषियों को बख्शा नही जाएगा। वहीं महाराष्ट्र साइबर विभाग ने ट्रेन सेवाओं के बारे में अफवाहें फैलाने के लिए एक 'समाचार चैनल' सहित विभिन्न सोशल प्लेटफार्मों सहित 30 से अधिक अकाउंट्स की पहचान की है जिनकी वजह से मंगलवार को बांद्रा रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ जुटी थी।

पुलिस ने विनय दुबे नाम के शख्स को हिरासत में ले लिया

वहीं इसके पहले प्रवासी मजदूरों को गुमराह कर इकट्ठा करने के मामले में पुलिस ने विनय दुबे नाम के एक शख्स को हिरासत में ले लिया है। बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए कोरोना वायरस की वजह से लाॅकडाउन की अवधि को और बढ़ाने का ऐलान किया था। लाॅकडाउन की अवधि 3 मई तक किए जाने के कुछ देर बाद ही मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर करीब 1,000 से अधिक प्रवासी मजदूर एकत्र हुए, अपने गृहनगर वापस जाने के लिए परिवहन सुविधा की मांग करने लगे थे।

Posted By: Shweta Mishra