ब्लैक ब्यूटी सेरेना विलियम्स को उनकी नई ग्र्रीन ड्रेस अब रास आने लगी है. इसी साल विंडलडन में तकरीबन एक साल बाद चोट से उबरकर वापसी करने वाली सेरेना ने रविवार को स्टैनफोर्ड ओपेन के फाइनल में जगह बना ली.


जहां फ्रांस की मैरियन बार्तोली से उनकी खिताबी भिड़ंत होगी. विंबलडन-2010 के बाद यह पहला मौका है, जब सेरेना ने किसी टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया है. तेरह बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सेरेना ने इसी साल विंबलडन का सेमीफाइनल खेलने वाली जर्मन प्लेयर साबिने लिस्की को 6-1, 6-2 से हराया. लिस्की पर जीत के लिए फॉर्मर नंबर वन प्लेयर को महज 59 मिनट लगे. बार्तोली का पलड़ा भारीडब्ल्यूटीए वेबसाइट के मुताबिक, बार्तोली को फाइनल में प्रवेश करने के लिए वॉकओवर मिला, क्योंकि आठवीं सीड स्लोवाकिया की डोमिनिका सिबुलकोवा ने पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण हटना पड़ा. हालांकि फाइनल में बार्तोली का पलड़ा भारी नजर आ रहा है, क्योंकि उन्होंने हाल ही में विंबलडन के प्रि. क्वार्टर फाइनल के दौरान सेरेना को सीधे सेट्स में शिकस्त दी थी.

Posted By: Kushal Mishra