पश्चिम बंगाल कभी भारत का लीडर था जो अब 'गुंडाराज' में उलझ गया है। यह बात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को विधानसभा चुनाव से पहले एक वर्चुअल रैली में कही।

झारग्राम (एएनआई)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर झारग्राम में एक वर्चुअल रैली की। इस दाैरान उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल कभी भारत का नेता था। यह शिक्षा, स्वतंत्रता सेनानियों, धार्मिक नेतृत्व और बहुत कुछ का केंद्र था और अब राज्य गुंडाराज में उलझा हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि टीएमसी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में बंगाल को नए मुकाम पर पहुंचाया है। भ्रष्टाचार, राजनीतिक हिंसा, ध्रुवीकरण, हिंदुओं और एससी / एसटी को अपने त्योहार मनाने के लिए अदालतों में जाना पड़ा। यह राज्य में विकास को बर्बाद करने वाली स्थिति है।

शाह ने बताया कि क्या करेगी भाजपा सरकार
अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में सरकार बनाने के बाद, हम आदिवासी छात्रों के लिए अवसरों में सुधार के लिए झारग्राम में पंडित रघुनाथ मुर्मू आदिवासी विश्वविद्यालय का निर्माण करेंगे। उच्च शिक्षा के लिए, कक्षा 12 की परीक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले आदिवासी समुदाय के छात्रों को 50 प्रतिशत वित्तीय सहायता देंगे। स्टैंड अप इंडिया स्कीम के तहत, आगामी पश्चिम बंगाल सरकार आदिवासी समुदाय को आत्मनिर्भर में मदद करने के लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित करेगी।

हेलीकॉप्टर डैमेज होने से की वर्चुअल रैली
बता दें कि अमित शाह पश्चिम बंगाल के झारग्राम में जनसभाओं को संबोधित करने वाले थे, लेकिन दुर्भाग्य से उनका हेलीकॉप्टर डैमेज हो गया और वे झाड़ग्राम की यात्रा नहीं कर सके। पश्चिम बंगाल विधानसभा के 294 सदस्यीय चुनाव 27 मार्च से शुरू होने वाले हैं।29 अप्रैल को अंतिम दौर की वोटिंग होगी। यहां पर आठ चरणों में चुनाव आयोजित होंगे। इसके अलवा मतगणना 2 मई को होगी। पश्चिम बंगाल में टीएमसी, कांग्रेस-वाम गठबंधन और भाजपा के साथ त्रिकोणीय मुकाबला होने का अनुमान है।

Posted By: Shweta Mishra