एससी-एसटी एक्ट में सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए दिशा-निर्देश से नाराज दल‍ित संगठनों ने आज भारत बंद क‍िया है। ब‍िहार पंजाब मध्‍यप्रदेश उत्‍तर प्रदेश जैसे कई राज्‍यों के साथ देश के कई और शहरों में हालात काफी ब‍िगड़े हैं। तोड़फोड़ व आगजनी की जा रही है। बंद समर्थक रेल की पटर‍ियों को उखाड़ने के साथ-साथ ट्रेनें भी रोक रहे हैं। इस ह‍िंसा में दो व्यक्तियों के मारे जाने की खबर और कई लोगों के घायल होने की खबरें आ रही हैं।

राज्यों में कर्फ्यू लागू करने के आदेश दे दिए गए
पीटीआई।
20 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने एससी/एसटी एक्ट के गलत इस्तेमाल होने पर चिंता जाहिर करते हुए कुछ बदलाव किए थे। इसके विरोधमें आज दलित संगठनों ने भारत बंद किया है। पंजाब, राजस्थान, झारखंड, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार और ओडिशा जैसे कई राज्यों में हिंसा और आगजनी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बिगड़ते हालातों को काबू करने के लिए कई राज्यों में कर्फ्यू लागू करने के आदेश दे दिए गए हैं।

एंबुलेंस सहित आवश्यक सेवाओं को रोकने का प्रयास
पंजाब के अमृतसर की ये तस्वीर वहां पर 'भारत बंद' के हालातों को साफ बयां कर रही हैं। शहर में जगह-जगह आगजनी व तोड़फोन हो रही है। यहां पर प्रदर्शन कर रहे लोग विभिन्न जगहों पर एंबुलेंस सहित आवश्यक सेवाओं की गाडि़यों को भी रोक रहे हैं।


सुरक्षाकर्मी हालातों को काबू करने का प्रयास कर रहे हैं

पटना, रांची, समेत सभी जगहों पर प्रदर्शन कारियों को रोकने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात है। वे लगातार हालातों पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। प्रदर्शन कारी मीडिया को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं।

एक दिन पहले से हो रही थी भारत बंद की तैयारी
भारत बंद को लेकर पटना में कल से ही पूरी तैयारी थी। यहां सुप्रीम कोर्ट द्वारा कानून में संशोधन के खिलाफ एससी/एसटी अधिनियम के तहत 'भारत बंद' की पूर्व संध्या पर पटना विश्वविद्यालय के छात्रों ने एक मशाल रैली निकाली थी।

आज भारत बंद की वजह से CBSE ने टाल दिया 10वीं व 12वीं का एग्जाम, रीशेड्यूल होंगे पेपर

इन मुद्दों को लेकर राज्यसभा में हुआ हंगामा, दिनभर के लिए स्थगित हुई कार्यवाही

 

Posted By: Shweta Mishra