बाॅलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर सुपरहिट तेलुगु मूवी के हिंदी रिमेक में काम कर सकती हैं।


मुंबई (ब्यूरो)। भूमि पेडनेकर का करियर काफी तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। अपने छोटे से करियर में ही कई वर्सेटाइल रोल्स कर चुकीं इस एक्ट्रेस को लेकर सामने आई लेटेस्ट खबर भी बहुत एक्साइटिंग है। बीते कुछ दिनों से फिल्म इंडस्ट्री में यह चर्चा है कि इस एक्ट्रेस को सुपरहिट तेलुगु फिल्म भागमती का हिंदी रीमेक ऑफर किया गया है। बताया जा रहा है कि भूमि और अक्षय कुमार स्टारर मूवी टॉयलेट: एक प्रेमकथा के प्रोड्यूसर्स ने इसके राइट्स हासिल कर लिए हैं।पुराने डायरेक्टर ही करें इसे डायरेक्ट


इस तेलुगु मूवी में लीड रोल बाहुबली सीरीज में नजर आईं एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी ने किया था और भूमि इसके हिंदी वर्जन में यही रोल करती दिख सकती हैं। कहा यह भी जा रहा है कि ओरिजनल मूवी के डायरेक्टर जी अशोक ही इसका हिंदी वर्जन भी डायरेक्ट करेंगे। हालांकि, इन खबरों को लेकर अभी कोई ऑफीशियल कन्फर्मेशन सामने नहीं आया है। हाल ही में रिलीज हुई भूमि की मूवी सांड की आंख के बाद यह एक्ट्रेस कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे स्टारर पति पत्नी और वो में भी नजर आएगी। इसके अलावा उनके पास विकी कौशल स्टारर मूवी भूत: पार्ट वन भी है।बाला में भी आएंगी नजर

अभिनेत्री भूमि पेडणेकर जल्द ही आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बाला' में नजर आएंगी। फिल्म में अपने रोल की वजह से भूमि को लोगों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इन आलोचनाओं के बाद भूमि ने कहा है कि लोगों को फिल्म देखने के बाद ही समझ आएगा कि मेरा किरदार आखिर है क्या? अभी से आलोचना करने का कोई फायदा नहीं है।पुरुष किरदार भी निभा सकती हूं

भूमि कहती हैं, 'मैं देख रही हूं कि मेरी फिल्म 'सांड की आंख' को लेकर भी फालतू की आलोचना की जा रही है। मैं नहीं सोचती कि सही और गलत कुछ होता है। मैं एक एक्टर हूं, इसलिए मैं कई सारे किरदार निभा सकती हूं। अगर ऐसा नहीं होता तो 'दम लगा के हईशा' में मैं नहीं होती, मेरी जगह कोई और वह रोल करता।' अपनी डेब्यू फिल्म 'दम लगा के हईशा' के लिए भूमि ने 30 किलो वजन बढ़ाया था। इसी तरह उन्हें 'सांड की आंख' में बूढ़ी शूटर का किरदार निभाने के लिए जटिल प्रोस्थेटिक मेकअप प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। भूमि कहती हैं, 'मेरी सारी फिल्में एक-दूसरे से अलग हैं और मैं अपनी हर फिल्म में अलग दिखती हूं। अगर मुझे एक पुरुष का किरदार निभााना पड़ेगा तो वह भी निभाऊंगी। जो भी रोल मिलेगा, मैं करूंगी।' भूमि की फिल्म 'सांड की आंख' 25 अक्टूबर को रिलीज हो रही है और 'बाला' 8 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari