लड़का-लड़की की विधिवत शादी तो आपने खूब देखी होगी लेकिन क्‍या देखी हैं कहीं ऐसी अजीबो-गरीब शादी। शादी दूल्‍हा-दुल्‍हन बने कुत्‍तों की। जी हां ये सच है ये नजारा देखने को मिला यूपी के कौशाम्‍बी जिले में। यहां हुई ये अनूठी शादी। पूरे धार्मिक रीति-रिवाज के साथ संपन्‍न हुई ये शादी जिसके गवाह बने हजारों लोग।

ऐसा रहा समारोह
इस शादी को देखने के लिए बड़ी संख्या में मेहमानों को बुलाया गया। नजारा तो पूरी तरह से एक आम शादी समारोह का था, लेकिन दूल्हा और दुल्हन बेहद खास थे। ये थे कुत्ते और इनका नाम था शगुन और शगुनिया। अब इस शादी को आप चाहें जो कुछ कहें, लेकिन बड़ी बात ये है कि ये शादी दूर-दूर तक चर्चा का विषय बनी।
यहां हुआ जश्न
कौशाम्बी हेडक्वार्टर से करीब पचीस किलोमीटर दूर पंवारा गांव में इस कुत्ते और कुतिया की ये शादी हुई। दूल्हा शगुन और दुल्हन शगुनिया की शादी में इनके मालिकों ने जमकर पैसा लुटाया। बारात से पहले कुत्ते को नहलाया गया। इसके बाद उसको नए कपड़े पहनाकर उसका श्रंगार भी किया गया। इसके बाद करीब दो हजार बाराती शुगन की बारात को डीजे और ढोल के साथ धूम मचाते हुए शगुनिया के दरवाजे तक लाए।

 
बारातियों की हुई जमकर खातिरदारी भी
दुल्हन के घर पहुंचने पर बारातियों की खूब खातिरदारी हुई। सिर्फ यही नहीं दुल्हन बनी शगुनिया का भी जमकर श्रंगार किया गया। निश्िचत मुर्हुत पर दोनों की जयमाला कराई गई। इसके बाद शादी की सभी रस्में की गईं। शादी की रस्म के दौरान खाने-पीने के सामानों के साथ एक लाख ग्यारह हजार रुपये का चढ़ावा भी चढ़ा।
सभी ने दूल्हा-दुल्हन संग खिचवाई फोटो भी
स्टेज पर बैठे दूल्हा और दुल्हन के साथ सभी लोगों ने फोटो भी खिंचवाई। इसके बाद आखिर में विदाई के समय दुल्हन के घर वालों ने भीगी पलकों के साथ दुल्हन को विदा किया। कुत्ते शगुन और कुतिया शगुनिया के मालिकों का कहना है कि पालतू जानवरों के प्रति दयाभाव का संदेश देने के मकसद से उन्होंने इस शादी का आयोजन किया।

inextlive from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma