बिहार में आय से अधिक संपत्ति के मामले में तिरहुत संभाग के सहायक महानिरीक्षक के 3 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। उनके पास 206807851 रुपये की चल और अचल संपत्ति है।

मुजफ्फरपुर (एएनआई)। बिहार के मुजफ्फरपुर, सीवान और पटना जिले में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की छापेमारी जारी है। तिरहुत संभाग के सहायक महानिरीक्षक प्रशांत कुमार के आवास एवं कार्यालय पर आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी जारी है। पटना की विशेष सतर्कता इकाई ने नौ नवंबर को प्रशांत कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने का मामला दर्ज किया था। एजेंसी के मुताबिक उनके पास 2,06,80,7851 रुपये की चल और अचल संपत्ति है।

#Bihar के निबंधन विभाग के AIG के 3 ठिकानों पर छापेमारी। पटना, सिवान और मुजफ्फरपुर में चल रही है छापेमारी। आय से 2 करोड़ अधिक संपत्ति अर्जित का हुआ है केस।#BiharNews pic.twitter.com/3EpUMWcd9I

— inextlive (@inextlive) November 10, 2022


2,06,80,7851 रुपये की बड़ी संपत्ति अर्जित की
आरोप है कि प्रशांत कुमार ने बिहार सरकार में एक लोक सेवक के रूप में उप-रजिस्ट्रार और रजिस्ट्रार के रूप में विभिन्न पदों पर रहते हुए अवैध रूप से 2,06,80,7851 रुपये की बड़ी संपत्ति अर्जित की। आय के कानूनी स्रोत से हिसाब देने की संभावना नहीं है। चल और अचल दोनों संपत्तियों को पटना और अन्य जगहों पर बनाया गया है।

पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक के आवास पर छापेमारी हुई थी
विशेष न्यायाधीश विजिलेंस, पटना की अदालत द्वारा जारी तलाशी वारंट के आधार पर आज पटना, मुजफ्फरपुर और सीवान में आरोपी के कार्यालय और आवासीय परिसरों में तलाशी ली जा रही है। आगे की रिपोर्ट के मुताबिक एक्शन लिया जाएगा। इससे पहले अक्टूबर में विशेष सतर्कता इकाई ने पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक (एसपी) दया शंकर के आवास पर छापेमारी की थी। लगभग 71 लाख की आय से अधिक संपत्ति के उनके कथित कब्जे के संबंध में तलाशी ली गई थी।

Posted By: Shweta Mishra