बिहार में 243 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के नतीजे लगभग आखिरी पड़ाव पर है। ऐसे में नीतीश कुमार और लालू यादव का महागठबंधन बंपर बहुमत की तरफ काफी तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में अब इन दोनों पार्टियों के नेता व समर्थक जश्‍न में डूबे हैं। जबकि सुबह के शुरूआती दौर के रूझान देखकर भाजपा ने जीत के जश्‍न की तैयारी कर ली थी लेकिन अब उसके नेताओं ने झंडे पटाखे और लड्डू आर्डर कैंसिल कर दिए हैं।


बैठक की तैयारीबिहार में नीतीश कुमार और लालू यादव का महागठबंधन की जीत को लेकर जश्न मनाया जा रहा है। इन दोनों पार्टियों के नेता व समर्थक जितना जश्न में डूबे हैं उतना ही विरोधी पार्टी बीजेपी के नेता कल की बैठक की तैयारी कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि भाजपा ने जब सुबह शुरूआती दौर में अपनी पार्टी के बेहतर परिणाम देखे तो लड्डुओं और पटाखों के आर्डर दे दिए थे। उत्साहित पार्टी नेताओं ने 100 किलो लड्डू और जबर्दस्त आतिशबाजी का ऑर्डर कर दिया था, लेकिन दोपहर बाद जैसे ही इस चुनाव परिणाम का रूझान पलटता दिखा तो बीजेपी नेताओं के माथे पर सिलवटे पड़ने लगी। उन्होंने लड्डू-पटाखों और पार्टी के झंडों के आर्डर कैंसिल करने शुरू कर दिए थे।लड्डू बांटे जा रहे
जिसके बाद बीजेपी कार्यालय के बाहर स्टाल लगाने वाले भी मायूस होकर चले गए है। वहीं अब नीतीश कुमार की अगुवाई वाले महा गठबंधन ने बाद में जश्न मनाया जा रहा है। पूरे बिहार में जगह जगह लड्डू बांटे जा रहे हैं। सड़को चौराहों पर मिठाई बांटी जा रही है। लोग आज वहां पर दीवाली से दो दिन पहले ही दीवाली मनाने का दावा कर रहे हैं। आतिशबाजी लगातार हो रही है। सड़को व चौराहों पर महागठबंधन की होर्डिंग्स ही दिखाई दे रही हैं।

inextlive from India News Desk

Posted By: Shweta Mishra