बिहार विधानसभा 2015 में महागठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है। नीतीश-लालू की इस बड़ी जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने फोनकर नीतीश को बधाई दी है। वहीं बीजेपी ने अपनी हार को स्‍वीकार कर लिया है। तो आइए जानें इस हार-जीत पर किसने क्‍या कहा....

नरेंद्र मोदी ने फोन कर नीतीश कुमार को बधाई दी।
बीजेपी नेता राम माधव ने कहा - हम जनादेश का सम्मान करेंगे।
जीतनराम मांझी - मुख्यमंत्री बनने का ऑफर मिला तो पीछे नहीं हटूंगा।
शिवसेना - नीतीश कुमार महानायक बनकर उभरे। मोदी को लेनी होगी हार की जिम्मेदारी।
शरद यादव - यह बड़ी विकट लड़ाई थी। एक तरफ मनी बैग था तो दूसरी तरफ सिद्धांत की लड़ाई थी। यह नरेंद्र मोदी और अमित शाह की हार है।
रविशंकर प्रसाद - बिहार की जनता बदलाव चाहती है और इसी पक्ष में उन्होंने वोट किया है।
प्रकाश जावड़ेकर -  बिहार की हार के लिए मोदी को दोष नहीं ठहरा सकते।

 उमर अब्दुल्ला -
Heartiest congratulations on a well deserved victory @NitishKumar sahib. Your victory will prove critical for the nation in the days ahead.
शत्रुघ्न सिन्हा - ये बिहार की जनता और लोकतंत्र की जीत है।
संजय राउत - नीतीश कुमार राजनीतिक महानायक बनकर सामने आए हैं।
प्रणब मुखर्जी - PM मोदी फुलटाइम पीएम बन जाएं या प्रचार मंत्री बने।
अरविंद केजरीवाल - नीतीश जी को ऐतिहासिक जीत की बधाई।
राज ठाकरे - अब बीजेपी में चाय पर नहीं शाह पर चर्चा होगी।
राहुल गांधी - आरएसएस और बीजेपी देश को बांट नहीं सकते। यह विभाजनकारी के ऊपर एकता की जीत है।
अमित शाह - नीतीश कुमार और लालू यादव को बधाई। हम बिहार की जनता के जनादेश का सम्मान करते हैं।
चिराग पासवान - हार के लिए मोदी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।
लालू यादव - यह गरीबों, मजलूमों, उपेक्षितों की जीत, कोटि कोटि धन्यवाद।

शत्रुघ्न सिन्हा -
बिहारी बनाम बाहरी (और बिहारी बाबू की अनुपस्थिति) का मुद्दा सुलझा।
सीताराम येचुरी - बिहार की जनता को सलाम, उन्होंने धर्मनिरपेक्ष भारत की नींव को मजबूत किया।
सुधींद्र कुलकर्णी - बीजेपी के हिंदू वोट बैंक राजनीति के लिए जरूरी था ये झटका।

inextlive from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari