Patna: स्टेट के बच्चों की स्कूल कैंपस में सेफ्टी सवालों के घेरे में है. कभी खाने में जहर मिला तो अब पानी में जहर का मामला सामने है. एक ओर जहरीले खाने के मामले में रिलेटेड स्कूल की प्रिंसिपल मीना देवी का पॉलीग्राफ टेस्ट चल रहा था दूसरी ओर मोलानपुर मध्य विद्यालय के प्रिंसिपल और 11 बच्चे जहरीला पानी पीने के बाद बीमार हालत में पीएमसीएच में रेफर किए गए.


एक चापाकल बंद, दूसरे में गोली बच्चों के साथ-साथ प्रिंसिपल ने भी सल्फास वाले चापाकल का पानी पी लिया है। जिसके बाद तबीयत बिगडऩे पर सभी गरखा पीएचसी ले जाया गया फिर पीएमसीएच रेफर किया गया। यहां प्रिंसिपल और बच्चों का इलाज जारी है। प्रिसिंपल सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि कैंपस में बाउंड्री तक नहीं है। यहां दो चापाकल हैं जिसमें एक खराब है। इससे दूसरे चापाकल पर ही सभी बच्चे पानी पीते हैं। सल्फास की गोली के कुछ अंश मिले हैं11 बजे के आसपास जब पानी पिया तो सबकी हालत खराब हो गई। इस दौरान जब जांच में चापाकल से सल्फास की गोली के कुछ अंश मिले हैं। प्रिंसिपल ने बताया कि कि उन्हें बेड प्रोवाइड नहीं करवाया जा रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि उनके पास बेड नहीं होने की वजह से वो दूसरे पेशेंट को उतार कर बेड नहीं दिलवा सकते है।


अफवाह या सच्चाई की होनी है जांचएडमिट बच्चों के गार्जियन ने बताया कि बच्चों की इस हालत के लिए स्कूल प्रशासन ही दोषी है। लेकिन प्रिंसिपल ने बताया कि यह कैसे हुआ, हमें भनक नहीं लगी। हमलोगों ने एडमिनिस्ट्रेशन और पुलिस को फौरन जानकारी दे दी है। इसके बाद एंबुलेंस से सब पीएमसीएच पहुंचे हैं।  

इन्होंने पिया था चापाकल का पानी प्रिंसिपल - सुनील कुमार गुप्ता - 40 साल बबीता कुमारी - 12 साल सुमिता कुमारी - 10 साल प्रियंका - 10 साल रुबी - 13 साल संतोष - 10 साल मृत्युंजय - 11 साल शशिकांत - 10 साल सूरज कुमार - 12 साल नेहा - 12 साल राजन - 13 साल सुबेश - 12 साल Past History16 जुलाई : सारण के मशरख में मिड डे मील खाने से 23 ब'चों की मौत।- समस्तीपुर के शाहपुर मिडिल स्कूल में मिड डे मील का खाना बासी दिए जाने से ब'चे व अभिभावक आक्रोशित।- सारण के कचनार मिडिल स्कूल में मिड डे मील में कीड़ा निकला।17 जुलाई : गया डिस्ट्रिक्ट के अतरी ब्लॉक के सुमरिन बिगहा आंगनबाड़ी सेंटर में विटामिन ए की खुराक खाने से एक ब'चे की मौत।- खगडिय़ा आंगनबाड़ी सेंटर में खिचड़ी खाने से आधा दर्जन ब'चे बीमार।मधुबनी, नूरचक नवटोली उत्क्रमित मिडिल स्कूल में मिड डे मील खाने से दो दर्जन ब'चे बीमार। खाने में छिपकली की बात सामने आई।19 जुलाई : विक्रम के मझौली उत्क्रमित मिडिल स्कूल में चावल में दवा की शीशी मिली।

22 जुलाई : गोपालगंज डिस्ट्रिक्ट के फुलवरिया राजकीय मिडिल स्कूल माड़ीपुर के चापाकल में प्वाइजन पाया गया।- बिहटा धुर्वीश टोला, केल्हनपुर उत्क्रमित मिडिल स्कूल के मिड डे मील में कीड़ा निकला।- 24 जुलाई : मुंगेर में मिड डे मील खाने से आधा दर्जन ब'चे बीमार।26 जुलाई : विक्रमगंज के दिनारा प्रखंड, मडउरा प्राइमरी स्कूल में थाइमेट बरामद की गई।- गोपालगंज डिस्ट्रिक्ट के विजयीपुर थाना के नवका टोला गांव में चापाकल में कीटनाशक डाला, मामले में कन्हैया गौड़ की पत्नी आरती देवी को अरेस्ट किया गया।नौतन प्रखंड के कटैया उत्क्रमित मिडिल स्कूल में 5वीं के स्टूडेंट्स के पास से कीटनाशक बरामद।29 जुलाई : वैशाली के गोरौल में निजी चापाकल में जहर डाला।- पूर्णिया के जानकी नगर की चांदपुर भंगहा पंचायत में वार्ड नं.- 3 के नव निर्मित प्राइमरी स्कूल एवं काली मंदिर के चापाकल में कीटनाशक डाला।- सारण के खैरा थाना प्रीमाइसेस के मिडिल स्कूल के चापाकल में कीटनाशक डाला, फेरागन कीटनाशक का बुरादा मिला।30 जुलाई : सीतामढ़ी के प्राइमरी स्कूल, गोढिय़ा में मिड डे मील के चावल में कीटनाशक पाया गया।

Posted By: Inextlive