PATNA: देश में पहली बार ख्00 रुपए के नोट लोगों को मिल रहे हैं. लेकिन राजधानी पटना में कम से कम यह एटीएम के माध्यम के दिवाली के बाद ही मिलेंगे. बैंक सूत्रों का कहना है कि इस संबंध में कोई औपचारिक सूचना नहीं मिली है. बैंक ब्रांच में भी यह छिटपुट रूप से ही है. खास बात यह है कि अब तक क्00 के बाद दूसरा बड़ा करेंसी नोट भ्00 रुपए का है. लेकिन ख्00 के नोट आने के बाद से क्00 रुपए मूल्य वर्ग के नोट कम खपत होंगे. प्रावधानों के मुताबिक नए मूल्य वर्ग के नोट जारी करने के लिए बैंकों को आरबीआई से अनुमति अनिवार्य है. इसके अलावा अनुमति मिलने के बाद एटीएम में इसका रीकैलिबरेशन किया जाता है. जब ख्000 रुपए का नया नोट आया था तब एटीएम को रीकैलिबरेट किया गया था. ख्00 रुपए के मूल्य वर्ग के नोट के लिए भी इसे यह करना होगा.

-200 रुपए के नोट का रीकैलिबरेशन के बाद ही एटीएम से निकलेगा

-आरबीआई से 200 रुपए के नोट एटीएम में जारी करने की नहीं मिली है अनुमति

-24 अगस्त को 200 रुपए मूल्य के नए नोट जारी करने की घोषणा सरकार ने की

 

shambhukant.sinha@inext.co.in

क्या है प्रकिया

आरबीआई की ओर से सर्कुलर जारी कर बैंकों को सूचना देकर करेंसी चेस्ट में भेजा जाता है। यदि एटीएम के माध्यम से उपल?ध कराना है तो रीकैलिबरेशन कराया जाएगा। रीकैलिबरेशन ऐसी प्रकिया है जिसमें नोट के आकार और मोटाई के आधार पर खांचे को सेट किया जाता है। जब ख्000 का नोट आया था, तब करीब एक माह एटीएम कैलिबरेशन में लग गया था।

बाजार में आ चुका है ख्00 का नोट

ख्00 के नए नोट बाजार में तो आ चुके हैं लेकिन अभी बहुत ही कम मात्रा में उपल?ध है। लेकिन अभी एटीएम से निकलने के लिए इंतजार करना होगा। इस बारे में बैक कर्मचारी यूनियन के नेता ने कहा कि अभी सीमित मात्रा में ख्00 रुपए के नये नोट आये हैं। बैंकों को इसे एटीएम में उपलब्ध कराने के लिए अनुमति नहीं मिली है।

 

ख्00 रुपए के नोट की विशेषताएं

-नोट के सामने वाले हिस्से पर गांधीजी की तस्वीर बीच में है ।

-नोट में धागानुमा लाइनें प्रकाश में थोड़ा घुमाएंगे तो यह हरे से ?लू रंग में बदलने लगता है।

-अशोक स्तंभ का निशान नोट के सामने वाले हिस्से के दाहिनी ओर बॉटम पर है।

-नोट के दूसरे हिस्से पर सांची का बौद्ध स्तूप का चित्र है।

-नोट का आकार चौड़ाई में म्म् मिलीमीटर और लंबाई में क्ब्म् मिलीमीटर है।

-नोट का बेस कलर चमकदार पीला रंग का है।

-पूरे नोट पर जीयोमीट्रिक पैटर्न है।

-नोट के दूसरे हिस्से के बांये वाटर मार्क एरिया के नीचले हिस्से पर स्वच्छ भारत का लोगो लगा है।

-नेत्रहीन दिव्यांग भी नोट की पहचान कर सकें इसके लिए नोट का सामने का हिस्सा, जो गांधीजी का चित्र है, वह उभार लिये हुए है।

 

एटीएम से अभी ख्00 के नए नोट नहीं मिल पाएंगे, क्योंकि इसके लिए एटीएम को रीकैलिबरेट करना होगा।

- अमरेंद्र कुमार, डिप्टी जोनल मैनेजर, बैंक ऑफ इंडिया

 

जब तक इस संबंध में सर्कुलर नहीं आ जाता है तब तक इसके बारे में औपचारिक रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता है।

- आनंद विक्रम, एजीएम (एटीएम सर्विसेज)

 

ख्00 रुपए के नए नोट कुछ बैंकों में सीमित रूप से आये हैं। लेकिन पेमेंट करने के लिए यह एटीएम में अब तक नहीं आया है।

- संजय तिवारी, नेता बिहार प्रोविंसियल बैंक कर्मचारी यूनियन

Posted By: Inextlive