PATNA(23 Sept):

पटना में बुधवार को कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 201 हो गया। स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकडे़ के मुताबिक बीते 24 घंटे में एक संक्रमित की मौत हुई है। बीते करीब पांच माह में सबसे अधिक मौते जुलाई माह तक हुई है। 31 मई को पटना में कोरोना से मरने वालों की संख्या दो, 30 जून तक सात, 31 जुलाई तक 41, 31 अगस्त तक 162 लोगों की मौत हुई थी। एक सितंबर से 23 सितंबर तक 34 संक्रमित लोगों की मौत हुई है। पूरे राज्य में सर्वाधिक जांच, सर्वाधिक रिकवरी और सबसे अधिक मौतें पटना में हुई हैं। यहां मौत का पहला मामला 21 मार्च को एम्स पटना में हुई थी। जो कि प्रदेश भर में भी मौत का पहला केस था।

219 नए केस मिले

बुधवार को पटना में कोरोना संक्रमण के 219 नए केस मिले। इसमें पीएमसीएच के तीन डॉक्टर समेत 219 संक्रमित मिले हैं। इसकी पुष्टि करते हुए पटना मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ विद्यापति चौधरी ने बताया कि यहां आरटीपीसीआर से कुल 362 जांच में 25 पॉजिटिव मिले। इसमें 21 मामले पीएमसीएच से हैं। इसमें यहां के दो डॉक्टर भी शामिल है। जबकि एंटीजन किट से 181 जांच किए गए। इसमें 11 पॉजिटिव मिले हैं। इसमें भी पीएमसीएच का एक डॉक्टर पॉजिटिव पाया गया है। यहां फिलहाल 35 पेशेंट, एनएमसीएच में 19 और एम्स पटना में 145 पेशेंट का इलाज चल रहा है। पटना में अब तक 26253 संक्रमित मिले हैं। यहां रिकवरी रेट अब 91.54 हो गया है। अब एक्टिव केसेज की संख्या 2018 रह गई है। एम्स पटना के नोडल ऑफिसर डॉ संजीव कुमार ने बताया कि यहां बुधवार को 11 संक्रमित स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।

Posted By: Inextlive