-नरकटियागंज की एमएलए से मांगी रंगदारी, एक हिरासत में

CHAMPARAN: पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज की नवनिर्वाचित बीजेपी एमएलए रश्मि वर्मा से 25 लाख की रंगदारी मांगी गई है। रुपए नहीं देने पर एमएलए और उनके फैमिली मेंबर्स को जान से मारने की धमकी दी गई है। इसे लेकर एमएलए के प्रबंधक मथुरा सिंह ने शिकारपुर थाने में आवेदन दिया है। एसडीपीओ कुंदन कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है। कार्रवाई की जा रही है। जिस मोबाइल से रंगदारी मांगी गई थी, पुलिस ने उसे सर्विलांस पर रखा था। ट्रेस होते ही मोबाइल धारक से पूछताछ की जा रही है।

12 घंटे के अंदर पहुंचा दे रुपए

बताया गया कि एमएलए छठ करने मायके गोरखपुर गई थी। वहां से संडे को निजी वाहन से पटना जा रही थी। इसी बीच सुबह 11.10 बजे उनके मोबाइल पर 9693761337 नंबर से कॉल कर रंगदारी मांगी गई। अपराधी ने धमकी देते कहा कि बारह घंटे के अंदर रंगदारी की रकम दे दें। नहीं तो हमें पता है कि आपको एक बेटा और एक बेटी है। आप अकेली रहती हैं। लोगों को बुला लिया गया है। जब विधायक ने पूछा कहां रकम पहुंचानी है तो बाद में बताएंगे कहकर फोन काट दिया गया।

Posted By: Inextlive