PATNA : राज्य सरकार ने रविवार को बिहार प्रशासनिक सेवा के 46 अधिकारियों को नई तैनाती दी है। लाल ज्योति नाथ शाहदेव एवं राजेश कुमार को वरीय उपसमाहर्ता पटना बनाया गया है। वहीं, शैलेंद्र कुमार भारती को पटना का नगर दंडाधिकारी नियुक्त किया है।

सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है। अमरेंद्र कुमार को नालंदा, विकास कुमार को बक्सर, राधाकांत को सिवान, शंभु शरण पांडेय को गया, सुरेंद्र प्रसाद को भागलपुर संजय कुमार राय को पूर्वी चंपारण, प्रमोद कुमार राम को शेखपुरा, मदन कुमार को कैमूर, वीरेंद्र कुमार को सुपौल एवं राजेश रंजन को अरवल का वरीय उपसमाहर्ता बनाया गया है।

इसी तरह संजीव कुमार, अनिल राय एवं अरुण कुमार सिंह को पश्चिम चंपारण, सारण एवं सहरसा में जिला आपूर्ति पदाधिकारी बनाने के लिए खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग को सेवा सौंपी गई है। इसी तरह पंकज पटेल को डेहरी से भागलपुर एवं प्रमोद कुमार को औरंगाबाद में विशेष भू-अर्जन पदाधिकारी बनाया गया है।

चित्रगुप्त बने सहायक निदेशक

ज्योति कुमार को मुजफ्फरपुर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण में निदेशक, चित्रगुप्त कुमार को भविष्य निधि पटना में सहायक निदेशक, प्रकाश को पर्यटन निदेशालय पटना, रवींद्र कुमार को आपदा प्रबंधन विभाग, रविंद्र कुमार को महनार से बदलकर ग्रामीण विकास में ओएसडी बनाया गया है।

विनोद कुमार सिंह को कर्मचारी चयन आयोग में उपसचिव, गजेंद्र कुमार सिंह को राज्य मानवाधिकार आयोग में उपसचिव, कुंदन कुमार को बीपीएससी में उपसचिव, राजेश कुमार को स्वास्थ्य विभाग में उपसचिव, संजय कुमार निराला, पूनम कुमारी, संतोष कुमार एवं रविंद्र नाथ प्रसाद सिंह को लेखा प्रशासन (ग्रामीण विकास), मनोज कुमार को महादलित विकास मिशन में ओएसडी, अरुणाभ चंद्र वर्मा कर्मचारी चयन आयोग में उपसचिव, जनार्दन कुमार को परिवहन विभाग, सुधीर कुमार को योजना एवं विकास में उपसचिव बनाया गया है। सुनील कुमार को फुलपरास, रजनीश लाल को किशनगंज, विजय कुमार पांडेय को हवेली खड़गपुर, अमित कुमार को अरेराज का लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बनाया गया है।

Posted By: Inextlive