- 55 परसेंट वाले भर सकेंगे लेक्चररशिप का फॉर्म

- शर्त ये है कि उन्हें नेट क्वालिफाई करना होगा

- नेट क्वालिफाई नहीं करने पर इंटरव्यू नहीं दे पाएंगे

PATNA : एजुकेशन डिपार्टमेंट ने कॉलेज शिक्षकों की नियुक्ति मामले में अब नया नियम बनाया है। पहले ख्009 की नियमावली के अनुसार पीएचडी धारकों को शामिल होने की छूट थी लेकिन अब उन्हें भी छूट होगी जिन्हें एमए में भ्भ् परसेंट मा‌र्क्स हैं। लेकिन शर्त ये रखी गई है कि ऐसे स्टूडेंट्स को दिसंबर में होनी वाले नेट के एग्जाम को पास करना होगा। नेट एग्जाम पास करने के बाद ही उनका इंटरव्यू कराया जाएगा। ये जानकारी एजुकेशन मिनिस्टर वृषिण पटेल ने दी।

इसका क्या असर पड़ेगा

इसका सबसे बड़ा असर ये पड़ेगा कि अप्लाई करने वालों की संख्या बढ़ जाएगी। सरकार को बड़ा रेवेन्यू मिलेगा। स्टूडेंट्स पास कर गए तो उन्हें नेट क्वालिफाई के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी। यानी कुल मिलाकर ये दिख रहा है कि तत्काल बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स को खुश किया जा सकेगा। पहले के नेट कम्पलीट स्टूडेन्ट्स और बाकी के बीच कांपटीशन बढ़ेगा।

Posted By: Inextlive