PATNA : आईपीएल की मस्ती अगर टीवी और क्रिकेट ग्राउंड पर छाई है तो सटोरियों का इंवॉल्वमेंट बड़े पैमाने पर है. पटना भले आईपीएल की सिटीज में ना हो लेकिन एक अपार्टमेंट में सट्टेबाजी हाइट पर है. सोमवार को पुलिस ने एक फ्लैट में रेड कर आठ लोगों को अरेस्ट किया और साथ ही लाखों रुपए बरामद किए.


ताश के पत्ते और शराब की प्याली, सामने टेलीविजन पर चल रहा आईपीएल का मैच। हर मिनट लग रही थी बोली। कौन जीतेगा, कौन हारेगा, छक्के, चौकों पर रुपए की बारिश। जी हां, संडे की शाम नूतन महालक्ष्मी अपार्टमेंट के फ्लैट नम्बर 402 का नजारा कुछ ऐसा ही था। रूम में नोटों की गड्डियां पड़ी थीं, लेकिन अचानक पटना पुलिस की टीम ने रेड की और वहां से आठ लोगों को अरेस्ट कर लिया गया। जुआ के साथ मस्ती करने वाले इन लोगों को गांधी मैदान थाने की पुलिस ने जेल भेज दिया। गिरफ्तार लोगों में कुछ नौकरी पेशा तो कुछ बड़े बिजनेमैन हैं, लेकिन उनकी हरकतें कुछ ऐसी थीं कि पुलिस की गिरफ्त में आना पड़ा।एडवोकेट और जीपीओ स्टाफ भी गिरफ्तार
नूतन महालक्ष्मी अपार्टमेंट में राकेश अग्रवाल किराये के मकान में रहता है। यहां से जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया उनमें जीपीओ पोस्टल डिपार्टमेंट में असिस्टेंट विभूति मोहन मिश्रा भी शामिल हैं। पुलिस कॉलोनी के अमित कुमार को भी अरेस्ट किया गया, जिन्होंने खुद को इंकम टैक्स का एडवोकेट बताया है। इनके अलावा देवेन्द्र नाथ, राजेश कुमार, अनूप कुमार, शाहिद हुसैन और सज्जन कुमार को भी अरेस्ट किया गया। रात के साथ बात भी बढ़ती थी


शाम से ही उस अपार्टमेंट में जुआरियों का जमावड़ा लगना शुरू होता था और देर रात तक महफिल जमती थी। मौके से शराब की कई बोतलें, सिगरेट और दो लाख छत्तीस हजार रुपए भी जब्त किए गए। पुलिस ने बताया कि जैसे-जैसे रात बढ़ती थी और लोगों का आना शुरू हो जाता था। अगर रेड शाम की बजाय देर रात में की जाती तो कुछ और लोगों के अलावा कैश रुपए भी अधिक जब्त किए जा सकते थे।

Posted By: Inextlive