- सभी धान की रोपनी कर हरियाणा से लौट रहे थे अपने गांव

- जिले के मृतकों में पांच रुन्नीसैदपुर और चार सोनबरसा प्रखंड के निवासी

- घायलों में छह रुन्नीसैदपुर और पांच सोनबरसा प्रखंड क्षेत्र, इलाज जारी

SITAMADHI: यूपी के बाराबंकी में लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर मंगलवार की देर रात हुए बस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई। इसमें नौ मजदूर सीतामढ़ी जिले के हैं। इसके अलावा जिले के 11 मजदूर जख्मी हैं। घायलों को इलाज के लिए बाराबंकी जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है.सभी एक माह पूर्व धान की रोपनी करने हरियाणा गए थे। काम समाप्ति के बाद बस पर सवार होकर सोमवार को हरियाणा से गांव के लिए चले थे। इस बीच हादसे की खबर से गांव में कोहराम मच गया। बुधवार तड़के यहां से प्रमोद सहनी, महेश कुमार, अजय कुमार, प्रमुख कुमार और पप्पू कुमार आदि बाराबंकी रवाना हो चुके थे।

जिले के मृतकों के नाम -पता

रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के खोंपा गांव के कोठिया टोला निवासी स्व। बद्री महतो के पुत्र इंदल महतो (30), रुदल सहनी के पुत्र मोनू सहनी (32), लक्ष्मी सहनी के पुत्र जगदीश सहनी (45), सीताराम सहनी के पुत्र नरेश सहनी (32), महिसार पंचायत के गुलरिया टोला निवासी खखन सहनी के पुत्र जयबहादुर सहनी शामिल हैं। इसके अलावा सोनबरसा प्रखंड के गगनदेव राय (35) पिता झगरु राय गांव भारसंड वार्ड -सात, थाना कन्हौली, शनिचर पासवान उर्फ रामएकबाल पासवान (53) पिता स्व। सुकन पासवान भारसंड वार्ड छह, मस्त राम मंडल पिता स्व। चुमन मंडल भारसंड वार्ड छह, राजदेव महतो (51) पिता सूबेदार महतो, पंचायत कन्हौली, वार्ड एक हैं।

घायलों के नाम -पता

घायलों में रुन्नीसैदपुर प्रखंड के खोंपा गांव के कोठिया टोला निवासी जहुरन सहनी के पुत्र भोला सहनी का एक पैर कट गया है। इसके अलावा रुदल सहनी के पुत्र फगुनी सहनी (40), जगदीश सहनी के पुत्र संतोष कुमार (22), महेंद्र सहनी के पुत्र वीरेंद्र सहनी (35) व शंभू सहनी (30), लक्ष्मी सहनी के पुत्र मुंदर सहनी हैं। वहीं सोनबरसा प्रखंड के सुशील पंडित पिता अकरम देव पंडित वार्ड नौ, ग्राम खाप, मिथिलेश पंडित पिता ठगा पंडित ग्राम कन्हौली वार्ड-एक, सुरेश पंडित पिता प्रगास पंडित ग्राम कन्हौली वार्ड एक, नगा पंडित पिता पलधारी पंडित कन्हौली लक्षमिनिया टोला वार्ड एक, रामविश्वास राय पिता स्व.दुखा राय भारसंड वार्ड-सात हैं।

सीएम ने शोक जताया

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। साथ ही मृतकों के स्वजनों को दो-दो लाख रुपये मदद की घोषणा की है। सीएम ने कहा कि घायलों के समुचित इलाज और उन्हें यूपी से बिहार लाने के लिए सरकार के स्तर पर प्रयास जारी है। दुर्घटनास्थल पर अधिकारियों को भेजा गया है।

Posted By: Inextlive