PATNA : ना प्रमोशन ना मीडिया इंटरैक्शन. इसके बावजूद बॉलीवुड के सबसे रिजर्व समझे जाने वाले 'खान' आमिर खान बुधवार को पटना की सड़कों पर दिखे. बिग बी आरक्षण के प्रमोशन के लिए पटना आए थे तो किंग खान डॉन के लिए. लेकिन मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने इन्हें फॉलो नहीं किया. दूसरे बॉलीवुड सितारों से हमेशा अलग दिखने अलग फिल्में और अलग बातें करने वाले आमिर का पटना आने का प्रोग्राम भी अलग ही था.

थ्री इडियट्स की शूटिंग के दौरान आमिर ने बनारस के एक ऑटो वाले से प्रॉमिस किया था कि वो उसके बेटे की शादी में जरूर आएंगे। सो उसी प्रॉमिस को निभाने की जर्नी में आमिर का पड़ाव बना पटना। तीन घंटे से कम के पटना विजिट में भी आमिर ने वो कर दिखाया, जो ना बिग बी ने किया और ना ही बादशाह ने। आमिर का स्पेशल रोड शो पटनाइट्स को भा गया, तो बिहारी लिट्टी-चोखा के मुरीद बन गए आमिर।

'घी थोड़ा डालिए'
लिट्टी-चोखा आमिर के लिए अजूबा डिश थी। लेकिन यहां पहुंचने पर इसके बारे में इतना सुना कि वो खुद को रोक ना सके। अपनी फिल्मों को लेकर रिसर्च पर जोर देने वाले आमिर जब लिट्टी खाने पहुंचे तो भी उनकी आदत बदस्तूर जारी रही। पहले उन्होंने लिट्टी के इंग्रीडिएंट्स के बारे में जाना। फिर घी की मात्रा पूछी। घी थोड़ा कम लगा तो आमिर ने डिमांड भी कर दी। आमिर उस दुकान पर जितनी देर रहे, मीडिया के कैमरे के साथ आसपास के लोग जमे रहे। पर, इस भीड़-भड़ाके में भी आमिर लिट्टी-चोखा की पेमेंट करना नहीं भूले। हालांकि यह पेमेंट उनके साथी निशांत ने की, जो चार लिट्टियों के लिए 500 रुपए थी।

कुवंर राय बन गए कुवंर खान
आमिर को वाराणसी सड़क मार्ग से जाना था। मीडिया के पास इंफॉर्मेशन थी कि आमिर जू के पास लिट्टी-चोखा खाएंगे, क्योंकि मनेर शरीफ होकर आमिर को वाराणसी जाना था और वह दुकान रास्ते में थी। लेकिन दुकान के मालिकों ने शायद यह सोचा भी ना था कि आमिर खान उनके दुकान पर आएंगे। संतोष भले ही अमिताभ के फैन हों, लेकिन आमिर का वेलकम उन्होंने बहुत गर्मजोशी के साथ किया। संतोष ने बताया कि आमिर जैसा स्टार उसकी दुकान पर आएगा, इसकी तो कोई उम्मीद ही ना थी। वहीं आमिर के जाने के बाद आसपास के दुकान वाले राज स्वीट्स वालों की खिंचाई कर रहे थे। इसी दौरान दुकान के मालिक कुवंर राय को किसी ने कुवंर खान बुलाना शुरू किया। बगल की दुकान के एक वर्कर ने कहा कि अब तो आमिर खान कुवंर चाचा के दुकान पर खाकर गया है, हम तो इनको कुंवर खान कहेंगे।

Posted By: Inextlive