एडवांस लेप्रोस्कोपिक सर्जरी पर सीएमई और लाइव वर्कशॉप आयोजित किया गया.


पटना ब्‍यूरो। पटना व बिहार में भी अब प्रसूति एवं स्त्री रोग से संबंधित एडवांस लेप्रोस्कोपिक सर्जरी होगी। आस्थालोक हॉस्पिटल में इसकी शुरुआत रविवार को हुई। एडवांस लेप्रोस्कोपिक सर्जरी पर सीएमई और लाइव वर्कशॉप आयोजित किया गया। जिसमें शहर के लगभग 80 प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ जुटे थे। नई दिल्ली से आई डॉ। निकीता त्रेहान और उनकी टीम सर्जरी कर रही थी और इसका लाइव टेलीकास्ट ऑपरेशन थियेटर से प्रसारित किया गया। सर्जरी के बाद डॉ। निकिता ने सर्जरी के कंप्लीकेशन और करने के तरीके बताई। पहले दिन छह से ज्यादा एडवांस लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की गई। एनएमसीएच की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ। नीलू प्रसाद ने बताया कि डॉ। निकिता हर माह यहां ओपीडी करेंगी। जिसे जरूरत होगी उसका यहीं एडवांस लेप्रोस्कोपिक सर्जरी भी किया जाएगा।

Posted By: Inextlive