-पटना जंक्शन पर आरपीएफ की टीम ने की कार्रवाई

PATNA: रेल टिकट के दलालों को पकड़ने के लिए आरपीएफ ने अभियान तेज कर दिया है। आरपीएफ के आईजी एस मयंक और दानापुर के सीनियर कमांडेंट संतोष कुमार सिंह राठौर के निर्देश पर पटना जंक्शन पर अवैध टिकट की खरीद बिक्री करने वाले दलालों के खिलाफ बुधवार को आरपीएफ की टीम ने कार्रवाई कर एक दलाल को गिरफ्तार किया। आरपीएफ पोस्ट पटना जंक्शन के प्रभारी इंस्पेक्टर वीके सिंह के नेतृत्व में करबिगहिया साइड में रेल टिकट रिजर्वेशन काउंटर पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान आरपीएफ की टीम काउंटर पर निगरानी रखी हुए थी। इसी दौरान आरपीएफ की टीम ने रेल टिकट दलाल आमोद यादव को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा आरोपी दरभंगा के गिरौल थाना क्षेत्र के रोहार गांव का रहने वाला है। वर्तमान में पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के पूर्वी लोहानीपुर में रवि शंकर यादव के मकान में किराए पर रहता है। तलाशी के दौरान उसके पास से 3720 रुपए के चार तत्काल टिकट, एक स्मार्टफोन व 9865 रुपए नकद बरामद किए गए।

लगातार हो रही कार्रवाई

इससे पहले भी आरपीएफ की टीम ने 16 जून को पटना जंक्शन स्थित रिजर्वेशन काउंटर से दो दलाल को पकड़ा था। उनके पास से पटना से मुंबई के चार टिकट और 2250 रुपए कैश बरामद किए गए थे। इंस्पेक्टर वीके सिंह ने बताया कि रेल टिकट की कालाबाजारी रोकने के लिए आरपीएफ की एक्टिव है। उन्होंने बताया कि बताया कि आगे भी रेल टिकट के दलालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। आरपीएफ टीम की नजर पटना जंक्शन के चप्पे-चप्पे है। कहीं भी संदिग्ध लोग दिख रहे हैं तो उसे रोककर पूछताछ हो रही है। उन्होंने बताया कि एसआई दिनेश चौधरी, पूजा रानी, विमल कुमार, एएसआई विपिन कुमार और हेड कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार की टीम ने जांच के दौरान रेल टिकट के दलाल को गिरफ्तार किया।

Posted By: Inextlive