Patna: मासूम अंजलि और रिमझिम की दर्दभरी कहानी पढ़कर इसे अपनाने वाले कई चेहरे आगे आए हैं. आई नेक्स्ट में दोनों बहनों की स्टोरी पब्लिश होने के बाद हमारे पास कई कॉल्स आए.


बिग बी ने किया था वादा गौरतलब है कि अंजलि और रिमझिम को उसके मदर-फादर स्कूल में एडमिशन कराकर छोड़ गए थे, जिसके बाद टीवी पर इसकी खबर देख अमिताभ बच्चन ने बुलवाया और बाराबंकी में आयोजित एक प्रोग्राम में दोनों को एक-एक लाख का चेक दिया था। शांतिनिकेतन स्कूल के प्रिंसिपल अवीनीश्वर प्रसाद ने कहा कि हम तो चाहते हैं इनदोनों के नाम से जो फंड मिला था, वो इन्हें मिल जाए। आई नेक्स्ट में खबर छपने के बाद कई लोगों ने हमें भी फोन कर गोद लेने की इच्छा जाहिर की है, पर हमें कानूनी तौर पर गोद देने का हक नहीं है। वैसे कोई सपोर्ट करना चाहता है, तो कर सकते हैं। निष्ठा ने भी साथ छोड़ा!
बिग बी ने दोनों की देखरेख के लिए सांसद जया प्रदा की एनजीओ निष्ठा फाउंडेशन को दस लाख रुपया दिया था। आई नेक्स्ट ने जब निष्ठा फाउंडेशन से इनके बारे में जानने की कोशिश की, तो पता चला कि वह संस्था बंद हो चुकी है। स्टेट गवर्नमेंट से हेल्प नहीं मिलने के कारण निष्ठा फाउंडेशन ने अपना कामकाज बंद कर दिया है। इधर, आई नेक्स्ट में खबर पब्लिश होने के बाद शहर के कई लोगों ने कॉल कर दोनों बहनों के बारे में पूछताछ की। एक समाजसेवी ने अंजलि और रिमझिम को गोद लेने की इच्छा जाहिर की, तो एक अन्य ने रिमझिम के इलाज का पूरा खर्चा उठाने का वादा किया। Patnaites reactsPriyanka Guptaजब अपनी मां ही ऐसी हो गई तो किसी और के बारे में क्या कहें। बड़े लोग तो ऐसे भी बस बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। स्टेट गवर्नमेंट को दोनों का प्रॉपर केयर और अच्छी परवरिश की व्यवस्था करानी चाहिए।Gautam Yadav अमिताभ बच्चन पर उँगली नही उठा सकते। अमिताभ बच्चन ने तो अंजलि कीमाँ को 2 लाख का चेक दे दिया था, पर वही लेकर भाग गई तो अब बिग बी क्या करें? मुख्य दोषी तो वो है, जो वादा करके मुकर गया। Anukriti Arun It really hurts when people make false promises। God bless both of them।Ranu Guptaअगर ऐसी छोटी-छोटी बातों (स्टारों की नजर में) पर ये ध्यान देंगे, तो फिर इन्हें स्टार कौन कहेगा? Abhishek Kumar Shrivastav  पुरानी कहावत है न, कहनी और कथनी में अंतर होता है। यह भी वही बात है।Big B का वादा भी काम न आया

Posted By: Inextlive