ऑटो सवार अपराधियों ने शिक्षिका को चाकू दिखा लूटे दो लाख के गहने ऑटो में यात्री बनकर पहले से बैठे थे अपराधी गहने लूटने के बाद शिक्षिका को ऑटो से उतारकर हो गए फरार

पटना (ब्यूरो)। अगर आप राजधानी पटना में ऑटो से यात्रा करते हैं तो ये खबर आपके लिए काफी जरूरी है। जी, हां पटना में ऑटो में यात्री के रूप में बदमाशों का गैंग एक्टिव है। ये गैंग आम यात्रियों से लूटपाट करते ही हैं, साथ ही उनके साथ बुरी तरह मारपीट भी करते हैं। वारदात को अंजाम देकर बदमाश यात्री को बीच रास्ते में ही फेंककर वहां से फरार हो जाते हैं। ताजा मामला पटना के पॉश इलाके हैं। सचिवालय थाना क्षेत्र के नेहरू पथ स्थित दुर्गा मंदिर के पास मंगलपार की सुबह करीब 11 बजे ऑटो सवार तीन अपराधियों ने स्कूल जा रही शिक्षिका को चाकू दिखाकर करीब दो लाख रुपये के गहने लूट लिए। हैरानी की बात तो यह है कि जहां वारदात हुई, उससे कुछ ही दूरी पर ट्रैफिक पुलिस भी मौजूद थी। घटना की सूचना मिलते ही सचिवालय थाने की पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई।

ऑटो में सवार होते ही पहुंच गए दोनों अपराधी
पीडि़ता प्रिया शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के पुनाईचक की रहने वाली हैं। पीडि़ता मनेर स्थित स्कूल में शिक्षिका है। वह स्कूल जाने के लिए पुनाईचक स्थित दुर्गा मंदिर पहुंची वहीं से उन्हें ऑटो में सवार होना था। वह एक ऑटो में सवार हो गई, जिसमें पहले से एक अपराधी सवार था। शिक्षिका के ऑटो में सवार होते ही दूसरा अपराधी भी आ गया और पीछे की सीट पर बैठ गया। उन्होंने पुलिस को बताया कि ऑटो चालक भी बैठा था, जो किसी बहाने नीचे की तरफ झुक गया। इतने में दोनों अपराधी जेब से चाकू निकाले और शिक्षिका को बोले, चेन और अन्य गहने हमे दे दो, नहीं तो चाकू मार देंगे। चाकू देखकर वह डर गई। अपराधी उनसे गले से सोने की चेन व कान की बाली लूट लिए। इसके बाद उन्हें ऑटो से उतारकर सभी फरार हो गए।


मोबाइल और पर्स को नहीं लगाया हाथ
वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों शिक्षिका का पहले से रेकी कर रहे थे। हैरानी बात यह है कि सोने के गहने तो लूट लिया, लेकिन मोबाइल और पर्स को हाथ तक नहीं लगाए। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि वह गहने उनकी सास से गिफ्ट में दिया था। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को पुलिस खंगाल रही है।


कई वारदात को अंजाम दे चुका है ऑटो गैंग
राजधानी में ऑटो गैंग पूर्व में कई वारदात को अंजाम दे चुका है। नवंबर 2020 में जक्कनपुर थाना क्षेत्र के चिरैयाटांड़ पुल पर ऑटो में सवार महिला से लूटपाट और विरोध करने पर अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। अगमकुआं, कोतवाली थाना क्षेत्र, जक्कनपुर, रामकृष्णा नगर, गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में भी पूर्व में ऑटो सवार अपरधियों ने बैग और जेब से पर्स उड़ा चुके हैं।


ऑटो गैंग में डीआईजी के चाचा को लूटा
पटना शहर में ऑटो गैंग लगातार पटना जंक्शन, राजेंन्द्र नगर टर्मिनल और कारगिल बस स्टैंड के यात्रियों के साथ आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इस गैंग ने कोलकाता के टूर एंड ट्रेवल्स व्यवसायी व बेंगलुरू में डीआईजी विपुल कुमार के चाचा वीरेन्द्र सिंह के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया। इस संबंध में वीरेन्द्र सिंह ने कंकड़बाग थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है। इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि वीरेंन्द्र सिंह सुबह छह बजे ट्रेन से राजेन्द्र नगर टर्मिनल पहुंचे थे। वहां से अपने भाई के घर जाने के लिए ऑटो पकड़ा। उसमें पहले से पांच लोग बैठे हुए थे। इसके बाद जब ऑटो चिरैयांटाड़ पुल पर पहुंचा तो उसमें बैठे युवक ने बदतमीजी शुरू कर दी और धक्का देकर टेंपो से गिरा दिया। इसके बाद ऑटो में रखा उनका बैग लेकर फरार हो गए। उस बैग में 61 हजार रुपए थे।


ऑटो गैंग की करतूत

वकील सत्यनारायण सिंह का पॉकेट काट कर निकाल लिए 36 हजार रुपए.छतीसगढ़ से पटना जंक्शन पहुंचे राकेश कुमार को टेंपो में बैठा लिया और उसे नशीला पदार्थ सुंघा कर मदहोश करने के बाद 32 हजार रुपए लेकर भागे गए.झारखंड के गोड्डा के मेहरमा थाने के खुटहरी इलाके के रहने वाले मुकेश राम का भी टेंपो में पॉकेट काट कर एक लाख रुपया निकाल लिए थे।

अररिया के रहने वाले मनोज कुमार गुप्ता को निशाना बनाया। मनोज कुमार अपने काम से हवा-हनाई से गांधी मैदान पहुंचे थे और टेंपो लेकर पटना जंक्शन पहुंचे। इसी दौरान पॉकेट काट कर बदमाशों ने 48 हजार रुपए गायब कर दिए।

Posted By: Inextlive