PATNA : विधानसभा चुनाव में पांच चरणों के मतदान के बाद अब काउंटिंग को लेकर चुनाव आयोग और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. इसके लिए राज्य भर में बनाए गए कुल 39 मतगणना स्थलों की सुरक्षा पहले से ही सीआइएसएफ को सौंपी जा चुकी है. जहां काउंटिंग होनी है वहां एक किलोमीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू है. इस दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी से निपटने के लिए सभी जिलों में केंद्रीय अद्र्धसैनिक बलों की एक-एक कंपनी के अलावा बिहार सैन्य पुलिस बीएमपी की अतिरिक्त कंपनियां तैनात कर दी गई हैं. डीजीपी पीके ठाकुर के अनुसार राज्य के सभी संवेदनशील स्थलों पर अद्र्धसैनिक बलों के साथ-साथ बीएमपी और जिला पुलिस बल को तैनात कर किया गया है. मतगणना स्थल के बाहर जुटने वाली भीड़ पर सीसीटीवी की नजर होगी.


मतगणना के बाद निकाले जाने वाले विजय जुलूसों को लेकर भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। डीजीपी ने बताया कि इस बाबत सभी जिलों के एसपी को सतर्क कर दिया गया है। विजय जुलूस को जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित मार्ग से ही गुजरने की इजाजत होगी। जुलूस में किसी भी तरह के हथियार लेकर चलने की इजाजत नहीं होगी।वहीं त्योहारों को लेकर भी सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को विशेष निर्देश दिए गए हैं। अद्र्धसैनिक बलों की यह तैनाती दीवाली, काली पूजा, लक्ष्मी पूजा और छठ जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों को लेकर की गई है।

Posted By: Inextlive