PATNA: बिहार में विद्यालय खोलने की जगह गांव में शराब की भट्टी खोल दिया गया । च्च्चे हाथ में पुस्तक के बजाय शराब की शीशी ले कर घूमते हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनावी सभा में कहते फिर रहे हैं कि बिहार में विकास की गंगा बह रही है। ये बातें नगरनौसा प्रखण्ड के बडीहा रोड़ स्थित छोटी बगीचा में हरनौत विधान सभा में चुनावी भाषण में बोल रहे थे। उन्होंने कहा की महागठबंधन को इस चुनाव में दुर्गति होना तय है। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार बिहार के विकास के लिए बहुत सारी योजनाएं बना राखी है जो आगे आप देख सकेंगे। उन्होंने कहा की आज केंद्र सरकार ने बिहार के किसानों से ़खरीदे गए धानों के भुगतान के लिए राशि मुहैया करा दिया, लेकिन आज भी किसान अपने रुपये लेने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं। इधर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने कहा की हमारी सरकार हमेशा जाति महजब से ऊपर उठ काम करती है। सबका विकास सब का साथ कृतसंकल्प है।

दुर्घटना होते-होते बचा हेलीकाप्टर

नगरनौसा में बडीहा रोड छोटी बगीचा में हरनौत विधान सभा चुनावी सभा में कार्यक्रम समाप्ति के बाद जब लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान और भाजपा प्रवक्ता शहनवाज हुसैन हेलीकाप्टर पर जब सवार हुए थे। उसी दौरान कुछ ही ऊपर जाने के बाद झंडा अचानक उड़ कर हेलीकाप्टर के डैने से टकरा गया। जिससे हेलीकाप्टर असंतुलित हो गया। पायलट ने अपने समझदारी दिखाते हुए असंतुलित हेलीकाप्टर को संभाल लिया।

Posted By: Inextlive