- बिहार दिवस पर आयोजित समारोह में भरतनाट्यम, बच्चों की ग्रुप डांस और कविताओं से दर्शक झूम उठे

PATNA : बिहार दिवस के दूसरे दिन भी रंगारंग कार्यक्रमों से दर्शक झूमते रहे थे। इस अवसर पर एसके मेमोरियल हॉल, रविंद्र परिषद् और पे्रमचंद रंगशाला में डांस, बच्चों की शानदार परफॉर्मेस और कवियों की कविताओं से दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे। एसके मेमोरियल हॉल में आर्गनाइज प्रोग्राम में गीता चंद्रण ने क्लासिकल डांस भरतनाट्यम की भव्य प्रस्तुति कर ऑडियंस का ध्यान अट्रैक्ट किया। इस मौके पर कमाल साबरी और यू श्रीनिवास ने सारंगी वादन प्रस्तुत किया। इससे पहले प्रिंस डांस ग्रुप ने अपनी प्रस्तुति दी, जबकि रविंद्र भवन में बाल भवन किलकारी द्वारा नाटक का शानदार मंचन किया गया।

कविता में रम गए लोग

प्रेमचंद रंगशाला की शाम कविताओं के नाम रही। जिसमें आए देश भर के कवियों ने अपनी रचनाओं को ऐसे सुंदर अंदाज में प्रस्तुत किया कि श्रोता उसमें रम ही गए। इनमें विष्णु खरे, मंगलेश डबराल, नीलेश रघुवंशी, आलोक धन्वा, अरुण कमल और श्री कृष्ण कल्पित सहित कई रचनाकारों ने अपनी कविता से सबका दिल जीत लिया।

Posted By: Inextlive