PATNA: लंबे इंतजार के बाद आज एक माह तक चले इस चुनावी संग्राम का विजेता घोषित हो जायेगा यानी विधानसभा चुनाव का परिणाम आ जायेगा. सभी 38 जिलों में 39 मतगणना केंद्र बनाये गये हैं जिसमें से सहरसा जिले में दो मतगणना केंद्र है. पूरे राज्य में एलर्ट घोषित कर दिया गया है. इस चुनाव में सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम भी किये गये हैं. बिहार में पहली बार बिना हिंसा के मतदान संपन्न हुआ जिसे लेकर पूरे देश में चर्चा तो है ही साथ ही आयोग की भूमिका की भी तारीफ हो रही है. 243 विधानसभा से कुल 3450 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज होना है. जिसकी तैयारी भी पूरी हो चुकी है.


तीन चरणों में होगी सुरक्षा प्रणालीमतगणना सेंटर में प्रवेश के लिए आयोग द्वारा निर्गत पास के द्वारा ही अंदर जाया जा सकता है। प्रत्येक पास के लिए दायरा निर्धारित किया गया है। वहीं इस दौरान तीन चरणों की सुरक्षा प्रणाली पहली बार बनायी गई है, जिसमे अंतिम सुरक्षा की घेराबंदी सेंट्रल आर्मड फोर्स के हवाले किया गया है। इसके  बाद इस घेराबंदी को बिना उचित आई डी कार्ड के पार करना असंभव होगा। सीआइएसएफ व अद्र्धसैनिक बलों के हवाले सेंटर
सभी जिलों के मतगणना केंद्र को सीआइएसएफ के हवाले कर दिया गया है। साथ ही जो संवेदनशील इलाके हैं वहां पर अद्र्धसैनिक बलों की टुकडिय़ां लगाई गई हंै, ताकि मतदान के दौरान किसी तरह की कोई घटना ना घट सके। इसके साथ ही हर काउंटिंग सेंटर पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं, ताकि हर गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। वहीं भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 243 ऑब्जर्वर लगाये गये हैं जो हर एक विस की मतगणना की रिपोर्ट करते रहेंगे। दोपहर एक बजे तक साफ हो जायेगी स्थिति


आज दोपहर एक-दो बजे तक चुनाव का रूझान लगभग साफ हो जाने की उम्मीद है। इलेक्ट्रॉनिक काउंटिंग होने की वजह से मिनटों में कई राउंड समाप्त हो जाने की उम्मीद है, जिससे समय से पहले ही किस पार्टी की सरकार बनने जा रही है यह साफ हो जायेगा। आयोग ने भी दोपहर तक रूझान साफ होने की उम्मीद जाहिर की है। विजय जुलूस पर निगरानीचुनावी परिणाम आने के बाद विजय जुलूस पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। सार्वजनिक स्थल पर पटाखें फोडऩे पर तो पाबंदी रहेगी, साथ ही जुलूस में हथियार लाने पर भी मनाही रहेगी।

Posted By: Inextlive