PATNA : सुबह-सुबह जब काउंटिंग शुरू हुई थी तो बीजेपी गठबंधन ने तेजी से बढ़त बनायी. महागठबंधन से लगभग तीस सीट से आगे बीजेपी गठबंधन चल रही थी. आठ बजते-बजते बीजेपी के कार्यकर्ता विधान पार्षद संजय मयूख के नेतृत्व में गुलाल और पटाखों के साथ सड़क पर आ गए. मयूख शुरुआती रूझान के नतीजों के बाद ही बताने लगे थे कि महागठबंधन पर बीजेपी की जीत हो रही है. लेकिन चंद समय बाद ही बीजेपी कार्यकर्ताओं की यह खुशी काफूर होने लगी. महागठबंधन के आगे होते ही बजने लगे नगाड़े


9 बजते बजते महागठबंधन ने रूझान के गैप को खत्म किया। बीजेपी जहां 62 सीटों पर आगे चल रही थी वहीं महागठबंधन 61 सीटों पर आगे चलने लगी। इसके बाद तो बीजेपी को मौका ही नहीं मिला। महागठबंधन एनडीए गठबंधन से लगातार आगे निकलती चली गयी। 11 बजते बजते महागठबंधन 154 सीटों पर अगे हो गयी। वहीं भाजपा गठबंधन 74 सीटों पर सिमटने लगी। इस बीच कार्यकर्ताओं में उमंग भरने लगा। जदूय कार्यकर्ता पार्टी ऑफिस से बाहर निकलने लगे। सड़क पर हर तरफ जश्न का माहौल था। यही हाल राजद ऑफिस का भी हाल दिखा। राजद समर्थक ढोल नगाड़े के साथ नारे लगाते हुए सड़क पर आ गए। समर्थकों का उत्साह यहीं खत्म नहीं हुआ। राजद समर्थक बीजेपी ऑफिस के सामने आकर सड़कों पर जश्न मनाने लगे। लालू नीतीश आवास पर भी जश्न
दोपहर होते होते समर्थक लालू नीतीश के आवास की ओर जाने लगे। नीतीश के आवास के सामने समर्थक अबीर गुलाल के साथ नाचने गाने लगे। कुछ ऐसा ही नजारा राबड़ी आवास का भी था। समर्थक जश्न मनाते हुए लालू आवास पहुंचने गले। बारह बजे तक बड़े नेताओं का भी नीतीश आवास पर आना शुरू हो गया। इसी बीच लालू यादव की बेटी बाहर निकलीं और समर्थकों के साथ जश्न में शामिल हो गईं। मीसा ने कहा कि हम दो तिहाई बहुमत से बिहार में सरकार बनाएंगे।

Posted By: Inextlive