यदि आपके पास है सुपर 30 से संबंधित कोर्इ जानकारी तो आप भी दे सकते हैं हमें जानकारी. अपनी समस्या से जुड़ी जानकारी फोटो या वीडियो Whatsapp करें इस नंबर 9532404080 पर.


patna@inext.co.inPATNA : सुपर 30 के कई बड़े एक्सपोज के बाद दैनिक जागरण आई नेक्स्ट को पूरे देश से प्रतिक्रिया मिल रही है। फोन करने के साथ लोग सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। सुपर 30 का बड़ा धोखा किसी और को न मिले इसके लिए वह सुझाव दे रहे हैं। पूरे देश से दैनिक जागरण आई नेक्स्ट को मिली प्रतिक्रिया को एक साथ नहीं प्रकाशित कर सकते हैं। इसलिए हर दिन हम आम लोगों की राय प्रकाशित करेंगे।आनंद कुमार का बड़ा नाम है और वह इसी नाम के सहारे बच्चों को अपने जाल में फंसाते हैं। हर बच्चे का सपना इंजीनियर बनने का होता है और इस सपने का पटना में सौदा होता है। सुपर 30 के नाम पर रामानुजम में कमाई का खेल चल रहा है।- मोहम्मद मुस्तफा


सुपर 30 के नाम पर पूरे देश से स्टूडेंट्स आते हैं और यहां उनका एडमिशन रामानुजम में हो जाता है। उन्हें बताया जाता है कि सुपर 30 में यहां से मौका मिलेगा लेकिन सपना अधूरा ही रह जाता है। आनंद कुमार अपने झांसे में लोगों को फंसाते हैं।- राजेश कुमार

सुपर 30 में अगर पारदर्शिता होती तो आज यह विवाद सामने नहीं आता। काफी दिनों से यह खेल चल रहा था। इस पर अंकुश लगाना चाहिए क्योंकि झूठी ब्रांडिंग कर पूरे देश के स्टूडेंटस को प्रभावित किया जाता है फिर उनका भविष्य दांव पर लगा दिया जाता है।- कुमार शंकरगरीब बच्चों की सेवा के नाम पर सुपर 30 कमाई का बड़ा प्लेटफॉर्म बन गया है। यह पूरा फर्जीवाड़ा अब आम जनता के सामने आ गया है। इस पर अंकुश लगाया जाना चाहिए और सरकार को जांच कर इसकी सच्चाई भी उजागर करनी चाहिए।- अरविंदसुपर 30 के आनंद कुमार को इस तरह देश के होनहारों को गुमराह नहीं करना चाहिए। उन्हें इस पूरे सिस्टम में पारदर्शिता लानी चाहिए। जब हर एग्जाम का रिजल्ट सार्वजनिक होता है तो सुपर 30 का रिजल्ट क्यों डार्क में रखा जाता है।- रामसेवकसुपर 30 के नाम पर लाखों स्टूडेंट्स का कैरियर आनंद कुमार ने बर्बाद कर दिया है। सुपर 30 का ख्वाब दिखाकर बच्चों का सपना लूटने का काम कर रहे हैं। इस पर सरकार को अंकुश लगाना चाहिए। सुपर 30 नहीं सुपर धोखेबाज है यह संस्था।- विनोद कुमारSuper 30 exposed : आनंद का 'सुपर फ्रॉड'Super 30 exposed : जानें सुपर 30 का सच

Super 30 exposed : आनंद कभी नहीं बताते कौन हैं लकी 30 स्टूडेंट्स, जो करेंगे IIT क्वालिफाईSuper 30 exposed : पांच साल में आनंद के परिवार ने बनाई 'सुपर' प्रॉपर्टीSuper 30 exposed : छात्रों की जुबानी Super 30 के फ्राॅड की कहानीSuper 30 exposed : स्टूडेंट्स का बड़ा खुलासा, सुपर स्टूडेंट्स जिस हालत में रहते हैं, ऐसे में जानवर भी नहीं रहतेSuper 30 exposed : आनंद को बताना होगा सुपर 30 का सच, पटना यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ की मांगSuper 30 exposed : धोखे और झूठ की नींव पर खड़ी है सुपर 30 के आनंद की शोहरत

Posted By: Inextlive