PATNA : महागठबंधन को अब तक मिली बढ़त के बाद स्थिति यह साफ होने लगी है कि नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री होंगे. वहीं लालू के घर पर जश्न का माहौल है. पटना में हर तरफ सड़कों पर गुलाल अबीर लगाए जा रहे हैं. लालू के घर के बाहर लोगों और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगने लगा है.


10.30 am: महागठबंधन को 127 सीटों पर बढत मिल गई है। वहीं बीजेपी को 96 सीटें मिल सकी हैं।10.20 am: दूसरे राउंड की अंत में मधेपुरा से आरजेडी के चंद्रशेखर आगे।10.18 am: पहले राउंड में फारबिसगंज से मंचन केशरी आगे।10.09 am: झाझा से दामोदर राउत आगे। पटना साहिब से नंदकिशोर यादव आगे। 10.05 am: रुझानों में महागठबंधन बहुमत की ओर। 127 सीटों पर आगे।10.00 am: 233 सीटों के रूझानों में महागठबंधन को 126 पर बढ़त दिख रही है। वहीं एनडीए 96 सीटों पर आगे।

Posted By: Inextlive