Patna : ब्यूटी क्वीन से बॉलीवुड बेब बनीं नेहा धूपिया की बोल्ड एंड ब्यूटीफुल इमेज सालों से स्क्रीन पर राज कर रही है. कई बड़ी-छोटी फिल्में कर चुकी नेहा धूपिया पटना आईं तो मकसद फिल्म प्रमोशन नहीं बल्कि एक फैशन शो था. इस दौरान नेहा ने बिंदास अंदाज में बातें की कुछ पर्सनल कुछ इंडस्ट्री की तो कुछ पटना विजिट की.

नेहा का बॉलीवुड कॅरियर भले ही टॉप पर ना रहा हो, लेकिन उनके एक्साइटिंग रोल्स और बोल्ड इमेज ने खूब सुर्खियां बटोरीं। लगभग दस साल पहले बॉलीवुड में आई नेहा के लिए बोल्डनेस का मतलब कम कपड़े के सीन नहीं। बल्कि बोल्डनेस को वो एक रिस्क मानती हैं और कहती हैं कि जिसने रिस्क नहीं लिया, लाइफ में कुछ नहीं किया।

बॉलीवुड और फैशन वल्र्ड में कितना डिफरेंस फील करती हैं?
जितना नाता फिल्मों से है, उससे कम फैशन से नहीं है। वैसे भी फैशन बॉलीवुड में मायने रखता है। मेरे लिए फैशन वही हैं, जिसमें मैं कंफर्टेबल लगूं।

तो बॉलीवुड में बोल्ड इमेज वहां के फैशन के हिसाब से है?
बोल्ड इमेज नहीं कह सकते। मैंने उतना ही एक्सपोज किया है, जितना मैं कर सकती हूं और जितनी स्टोरी की डिमांड रही है। यह फैशन नहीं बल्कि रिस्क है। मैंने बॉलीवुड में बोल्ड रोल किए हैं तो सॉफ्ट भी किए हैं।

हाल के दिनों में बड़ी फिल्में नहीं आईं?
फिल्में बड़ी-छोटी नहीं होती और इससे ना ही हिट और फ्लॉप पर असर पड़ता है। कम बजट की फिल्में भी हिट हुई हैं और बड़े बजट की फिल्में फ्लॉप हुईं। डिपेंड करता है कि ऑडिएंस को क्या पसंद आया।

बिहार को बॉलीवुड और फैशन में कितना कंटेंपररी मानती हैं?
बॉलीवुड में तो बिहारियों का कमाल है। प्रकाश झा, नीतू चंद्रा, शत्रुघ्न सिन्हा, मनोज वाजपेयी ने तो कमाल किया ही है, फैशन इंडस्ट्री में भी कई लोग हैं।

बॉलीवुड ग्रो कर रहा है, लेकिन इंटरनेशनली पिछड़े हैं आज भी?
बिल्कुल, पर आज सिचुएशन बदल रही है। माइंडसेट भी बदल रहा है। हालांकि अभी वक्त लगेगा क्योंकि इंटरनेशनल फॉर्मेट बॉलीवुड से बहुत अलग है।

Posted By: Inextlive