Patna: सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट गुरुवार को जारी हो गया. इसमें 99.34 परसेंट स्टूडेंट्स पास हुए. बिहार-झारखंड के 703 स्कूलों के 114231 स्टूडेंट्स इस एग्जाम में शामिल हुए थे. इसमें 113401 स्टूडेंट्स पास हुए. सीबीएसई 10वीं में एक बार फिर गल्र्स का डंका बजा.


साइबर कैफे में दिखी भीड़ गल्र्स ने ब्वॉयज को फिर से पीछे छोड़ दिया। सक्सेस में ब्वॉयज का परसेंटेज 99.34 रहा तो गल्र्स का 99.46. सुबह ही रिजल्ट जारी होने के बाद साइबर कैफे, लैपटॉप व कंप्यूटर से स्टूडेंट्स सहित उनके फैमिली के लोग चिपक गए। साइबर कैफे में कुछ ज्यादा ही भीड़ देखी गई। रिजल्ट देखने के बाद स्टूडेंट्स काफी खुश दिखे। ग्रुप में स्टूडेंट्स रिजल्ट देखने के लिए साइबर कैफे व स्कूलों में जा रहे थे। रिजल्ट के बाद सक्सेस जश्न मनाने कोई मॉल तो कोई पार्क में पहुंचा।Highlights* बिहार-झारखंड में टोटल स्कूल : 703* एपीयर होने वाले स्टूडेंट्स : 1,14,231* पास होने वाले स्टूडेंट्स : 1,13,401* पास होने वाले स्टूडेंट्स का परसेंटेज : 99.34* पास होने वाले ब्वॉयज का परसेंटेज : 99.34* पास होने वाली गल्र्स का परसेंटेज - 99.46

Posted By: Inextlive